जेल प्रहरी माखन मालाकार की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पीड़ित द्वारा की गई, विभाग द्वारा गलत जानकारी दी गई और शिकायत बंद करने का प्रयास किया* उज्जैन महिदपुर/ जगदीश परमार
😊 Please Share This News 😊
|
19 अगस्त 2024 महिदपुर उप जेल में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जेल प्रहरी माखन मालाकार के खिलाफ एक शिकायत पहुंची जिसमें माखन मालाकार जेल प्रहरी द्वारा जेल में आया बंदी के साथ मारपीट कर उसे ₹10000 मांगे गए जिसको लेकर शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई, लेकिन महिदपुर जेल में पदस्थ अधिकारियों द्वारा बताया गया बंदी द्वारा जेल में सुविधा मांगी गई और बोला गया मेरा भाई पार्षद है इसके साथ ही मीडिया से संबंध भी में रखता हूं इस कारण आपको विशेष सुविधा देना होगी इस प्रकार का जवाब महिदपुर जेल विभाग द्वारा दिया गया,
अब खास बात तो यहां है महिदपुर जेल विभाग द्वारा जो जवाब सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दिया गया पूरी तरह गलत दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने का काम महिदपुर जेल प्रशासन द्वारा किया गया है क्योंकि जिस व्यक्ति ने शिकायत की उसका भाई पार्षद भी नहीं है और ना ही कोई नेता नगरी से संबंध रखते हैं और भी खास बात तो यहां है महिदपुर जेल विभाग में बताया मीडिया से संबंध रखते हैं पीड़ित व्यक्ति का दूर-दूर तक किसी मीडिया कर्मी से कोई संबंध नहीं है,
अब देखना है इस शिकायत में वरिष्ठ अधिकारी किस प्रकार गलत जानकारी जेल विभाग द्वारा देने पर कार्रवाई करते हैं,
जेल प्रहरी माखन मालाकार अपने आप को बचाने के लिए किस प्रकार गलत जानकारी देकर जेल की वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर रहा है,
सीएम हेल्पलाइन हुई शिकायत को लेकर जवाब महिदपुर जेल प्रशासन द्वारा जो दिया गया वास्तविकता में गलत जवाब देकर शिकायत को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि शिकायतकर्ता व्यक्ति के परिवार में कोई भी पार्षद नहीं है और ना ही कोई नेता नगरी से उनका संबंध है और नाही किसी मीडिया कर्मी से उनके परिवार का कोई संबंध है अब देखना है आगे किस प्रकार की कार्रवाई गलत जानकारी पर होती है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |