कव्वालियों का कार्यक्रम दुल्हाबादशाह दरगाह पर होगा
😊 Please Share This News 😊
|
फोटो
सीहोर। हजरत दुल्हाबादशाह दरगाह परिसर सीहेार में राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच, सर्वधर्म उर्स कमेटी के द्वारा 19 अक्टुबर शनिवार रात 9 से 3 बजे तक कव्वालियों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ और राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने बताया की ग्यारवीं शरीफ के उपलक्ष्य में इबादती कव्वाली कार्यकम रखा गया है। कव्वाल अंसार अली, फैज अली साबरी भोपाल, कासम झंकार तारिक मियां सीहोर के द्वारा अपने कलाम पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील रिजवान पठान, हमीद अली, नफीस बाबा, हमीद हाजीउमरजी, अजहर बाबा, डॉ इम्तियाज अली, अनवर बाबा, भंवरलाल पटेल आदि ने कमेटी सदस्यों ने की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |