*चरक अस्पताल में बत्ती गुल, लिफ्ट में फंसे डॉक्टर और स्टूडेंट* *शाहनवाज खान की न्यूज उज्जैन से* उज्जैन। अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले चरक अस्पताल में बुधवार सुबह अचानक बत्ती गुल हो गई। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लाइट गुल होने से लिफ्ट में एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित तीन अटैंडर फंस गए। करीब 15 मिनट तक सभी लिफ्ट में फंसे रहे। इसके बाद जब विद्युत सप्लाय बहाल हुआ तो लिफ्ट चालू हो सकी और उसमें फंसे लोगों ने बाहर निकलकर चैन की सांस ली।
😊 Please Share This News 😊
|