**ग्वालियर को मिला स्वास्थ्य सेवाओं में नई पहचान: गजराराजा मेडिकल कॉलेज में मध्यप्रदेश का पहला सीआरटी सेंटर शुरू**सूत्र
😊 Please Share This News 😊
|
ग्वालियर, 23 अक्टूबर 2024 – ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। बुधवार को मध्यप्रदेश का पहला *कम्प्रेहेंसिव रिससिटेशन ट्रेनिंग सेंटर* (सीआरटी) का शुभारंभ किया गया, जो अत्यंत जरूरतमंद मरीजों को पुनर्जीवन देने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ द्वारा किया गया।
इस सेंटर की स्थापना से ग्वालियर के स्नातकोत्तर चिकित्सा विद्यार्थियों को अब अन्य महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) द्वारा अनिवार्य बेसिक और एडवांस कार्डियो पल्मोनरी लाइफ सपोर्ट कोर्स अब यहीं उपलब्ध होगा।
शुभारंभ के अवसर पर डॉ. धाकड़ ने कहा, “यह हमारे महाविद्यालय और ग्वालियर के लिए गर्व का विषय है कि प्रदेश का पहला सीआरटी सेंटर यहाँ स्थापित हुआ है। इसका लाभ न केवल चिकित्सकीय पेशेवरों को बल्कि आमजन को भी मिलेगा।”
*सीआरटी सेंटर की कार्यप्रणाली:*
यह केंद्र इंडियन रिससिटेशन काउंसिल फेडरेशन के नियमों और नीतियों के तहत संचालित होता है, जिसमें एक कोर्डिनेटर के रूप में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. नीलिमा टंडन जिम्मेदारी संभालेंगी। प्रशिक्षण के बाद सफल चिकित्सकों को आवश्यक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, जिससे वे सीआरटी मानकों के अनुसार चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर सक्सेना, डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, डॉ. यशोधरा गौड़, और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |