सकारात्मक चिंतन ” 😞😞😞😞😞  सम्मानीय आत्मजन,    शुभ दिवस । “मनुष्य जीवन का व्याकरण”padhe. – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

सकारात्मक चिंतन ” 😞😞😞😞😞  सम्मानीय आत्मजन,    शुभ दिवस । “मनुष्य जीवन का व्याकरण”padhe.

😊 Please Share This News 😊

   निःसंदेह, मनुष्य जीवन का व्याकरण अत्यंत दुष्कर है । कुछेक लोग इस व्याकरण को जानकर, समझकर व प्रयोग कर अपनी भूमिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन व निर्वहन कर अपने जीवन को सफल व सार्थक बनाने के साथ ही अन्य लोगों के लिए मार्ग दर्शक होते हैं।

    मनुष्य जीवन में विचार व कर्म शैली अर्थात जीवन शैली की अभिव्यक्ति किसी भाषायी अभिव्यक्ति की भांति ही होती है।इसकी शुद्ध व त्रुटिरहित अभिव्यक्ति के लिए जीवन के व्याकरण का भलीभांति ज्ञान आवश्यक है।जीवन का व्याकरण जीवन के मार्ग दर्शक सिद्धांतों को बोधगम्यता व व्यवहारिकता प्रदान करने में सहायता करता है।वास्तव में,मनुष्य जीवन मे लौकिक व पारलौकिक सार्थक सफलता के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपनी प्रकृति,प्रवृत्ति,प्रतिभा,

योग्यता,क्षमता व परिस्थितियों के अनुसार जीवन की भाषा (जीवन शैली) की शुद्ध अभिव्यक्तियों का प्रणयन करना होता है।

     अवचेतन”भारती”

💐💐💐💐💐

 Regards:Iqbal Khan Gauri,Retired District Judge,M.P. 

 Now:Law adviser and Human duties Activist,Ujjain. 

🙏🙏❤️❤️🫂🫂🤝🤝🌹🌹🌹🌹🌹🌹

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!