इंदौर के MYH से भागा उज्जैन जेल का कैदी गुजरात से पकड़ाया*
😊 Please Share This News 😊
|
*जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश इंदौर
******************************
इंदौर संयोगितागंजथाना प्रभारी सतीश पटेल और उनकी टीम को उज्जैन जेल से इलाज के लिए MYH हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया उसके लिए ड्यूटी पर जेल प्रहरी सनी गहलोत को लगाया गया सूत्रों के अनुसार जेल प्रहरी को कुछ लालच देकर खाना खाने का बोला जेल प्रहरी सनी गहलोत लालच में आकर कैदी के घर से आया खाना खा लिया जिसके चलते जेल प्रहरी गहरी नींद में सो गया और इधर जेल से आया इलाज कराने यदि इरफान लाल भागने में सफल रहा,
जिसकी रिपोर्ट संयोगितागंज थाने में पंजीबद्ध कराई,
थाना प्रभारी सतीश पटेल लगातार परिवार और मित्रों के मोबाइल को ट्रेस करते रहे और जानकारी जुटाते रहे,
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तुरंत गुजरात के लिए रवाना हुए और जेल से भाग बंदी इरफान लाल को तुरंत गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
बताया जाता है जेल प्रहरी सनी गहलोत की लापरवाही से यह घटना घटित हुई,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |