मलेरिया पर निरन्तर और प्रभावी नियंत्रण के साथ क्षेत्र रक्षण के लिए सीएचओ को एक दिवसीय मलेरियोलॉजी का दिया गया प्रशिक्षण*
😊 Please Share This News 😊
|
*प्रशिक्षण में मलेरिया डोज चार्ट और समापन पर प्रमाण पत्र किये गए वितरित*
चिचोली। शनिवार को मंगल भवन चिचोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के समस्त हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएचओ) को मलेरियोलॉजी का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सीबीएमओ चिचोली डॉ राजेश अतुलकर द्वारा बताया गया की यह प्रशिक्षण सीएचओ की दक्षता संवर्धन अंतर्गत आयोजित किया गया है जिसमे एमटीएस और मास्टर ट्रेनर श्री पंकज डोंगरे द्वारा विकास खण्ड चिचोली की समस्त सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया।श्री डोंगरे द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में विकास खण्ड चिचोली मलेरिया की दृष्टि से पूर्णतः नियंत्रण में है ये नियंत्रण आगामी समय पूर्णतःएवम प्रभावी बना रहे साथ ही मलेरिया से क्षेत्र रक्षण निर्मित रहे इसलिए आज बीईई अनिल कटारे ,बीपीएम नीलेश सूर्यवँशी,एलटी राजेश धुर्वे,रामरूप कैन,मेघराज यादव की सहयोगात्मक उपस्थिति में 26 एच.डब्ल्यू.सी की सीएचओ अंकिता वरवड़े,रुचिका चौकीकर,रुपाली सोनी,बबली परते,कीर्ती पवार, प्रिंस आर्य,रितेश आठनकर,निकिता कवडकर,नीलेश हनोते, हरिओम यादव, पूनम ग्वालवंशी,प्रेमशंकर धरमारे,रीता डढोरे,राखी कवडे, रोहित राठौर,शिव कुमार, आयुषी सोनी,अनुपमा पाटिल,अनुसूया कोरसने, गीता आर्य,गीता वट्टी, गौरव दीवान,ललिता बिंझाड़े,प्रियंकाडोंगरदिये
आशीष भूमरकर,को प्रशिक्षण देकर दक्षता संवर्धन किया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |