थाना पिपलौदा पुलिस ने 15 ग्राम एमडी मामले में 03 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार//* रतलाम/, जगदीश परमार
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
एसडीओपी जावरा श्री शक्ति सिंह चौहान के एवं थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के के नेतृत्व में दिनांक 16.11.2024 को पुलिस थाना पिपलौदा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर अरशद खान पिता अफजल खान पठान उम्र 20 साल निवासी राकोदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की थेली मे 15 ग्राम एमडी ड्रग्स किमती करीबन 120000 रुपये का जप्त किया गया था। जप्त शुदा उक्त मादक पदार्थ के लाने के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ नसीब पिता नासर निवासी कोटडी से खरीद कर लाकर गोटी उर्फ पुष्पराज पिता चेनसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी नई आबादी पिपलौदा, त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू तथा अन्य दो नाबालिको को सप्लाई करता था
पुलिस द्वारा आरोपी अरशद तथा पुष्कर उर्फ गोटी को जेल भेजा है, तथा अन्य दो नाबालिको को बाल सुधार गृह भेजा है। दो फरार आरोपी नसीब पिता नासिर निवासी कोटड़ी तथा त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू कि तलाश की जा रही है।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
अरशद खान पिता अफजल खान पठान उम्र 20 साल निवासी राकोदा
विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी
गोटी उर्फ पुष्पराज पिता चेनसिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी नई आबादी पिपलौदा तथा
अन्य 02 विधिविरुद्ध बालक
फरार आरोपी 1. नसीब पिता नासर निवासी कोटडी
2 त्रिलोक सिंह उर्फ टिल्लू
सराहनीय भूमिकानिरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, प्र.आर. सुरेन्द्रसिंह, दिनेश राठौर, आरक्षक कमलसिंह पंवार, अनिल पाटीदार, आशीष शर्मा , प्र.आर. मनमोहन शर्मा ,आर. विपुल भावसार , मंयक व्यास (सायबर सेल) आर. राकेश पाटीदार, चेनराम पाटीदार, दीपक शर्मा, पायलेट वासुदेव पाटीदार की सराहनीय भुमीका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |