जैगम नकवी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा* – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

जैगम नकवी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा*

😊 Please Share This News 😊

*मेरे विचार* 

…………………….*झूठे और मक्कारों से सावधान*

 

पहला वह व्यक्ति जो कम बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं सच बोलते हैं उनके अंदर भी वही होता है जो वह बाहर होता है।

 दूसरा वह व्यक्ति जो सच बोलते हे लेकिन उनके अंदर झूठ होता है अंदर से कुछ बाहर से कुछ होते हैं।

 तीसरा वह व्यक्ति जो गुस्सा अधिक करते हैं लेकिन दिल के बड़े नर्म होते हैं।

 चौथा वह व्यक्ति जो मीठा बोलते हैं लेकिन दिल के सख्त होते हैं।

पांचवां वह व्यक्ति जो किसी को तकलीफ़ में देखकर उसके साथ हो जाते हैं 

छठवां वह व्यक्ति जो किसी को तकलीफ़ में देखकर कहते हैं हमें क्या।

सातवां वह व्यक्ति जो अमीरी या पद देखकर इज्ज़त करता है 

आठवां वह व्यक्ति जो किसी की अच्छाई ओर व्यक्तिव देखकर इज्ज़त करता है 

नवां वह व्यक्ति जो हमेशा हर काम ऊपर वाले की रज़ा के लिए करता है 

दसवां वह व्यक्ति जो हर काम अपनी वाह वाही के लिए करता है।

   यह कुछ किस्में हैं जो आज के समाज में इंसानों में पाई जाती है इसमें से आप किस किस्म के है आप खुद जानते हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!