बड़वानी की मशहूर हस्ती बड़वानी की इस जाबांज सिंघम लेडी को मेरा दिल से नमन।✍️ पत्रकार :- *लियाकत अली . रतलाम मध्यप्रदेश
😊 Please Share This News 😊
|
मेरी खुश किस्मती ही समझूंगा जो मेरे घर बड़वानी से रतलाम इनके किसी रिश्तेदार के यहा शादी में सम्मिलत होने आई मुनीरा सालिवाला ने अपना कीमती वक़्त निकाल कर मेरे घर तशरीफ़ लाई ,फेसबुक से जान पहचान होकर गहरे रिश्तों तक के सफर की अनुभूति आज इनके घर पधारने पर मैने महसूस की।
मेरे घर पर परिचर्चा में इनसे बहुत सारी बातें हुई जो में आप लोगो तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं।
बोहरा समाज मे आज बहुत सारी महिला हस्तियां ऐसी है जो जी जान से देश की सेवाएं कर रही है तो वही दूसरी और बोहरा समाज में भी अपनी असीम सेवाए दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है जिनमे एक नाम मुनीरा जी का भी आता है।
14 सालो से अपने संघर्ष के बलबूते पर आज इनका नाम बड़वानी शहर में बुलंदियों को छू रहा है इन 14 सालो में ये बड़वानी नगरपालिका की एल्डरमैन बनी फिर नगर मंत्री बनी निगम का चुनाव लड़ा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बनी ओर आज ये जिला महामंत्री के उच्च पद पर विराजमान होकर पार्टी को अपनी सेवाएं दी है और आज भी दे रही है।
अपने शहर बड़वानी में ये हर वर्ग के लोगो की मदद के लिये सदैव अपनी तत्परता दिखाकर उनके साथ हो लेती है और अंततः उनका काम अवश्य करवाती ही है, इसी सेवाभाव के जुनूनी जज्बों से आज बड़वानी में ये हर दिल अज़ीज़ है।
ये बोहरा समाज की उमूर ख़रीज़िया के उच्च पद पर होकर दिलो जान से समाज की भी ख़िदमत करने में हमेशा अव्वल रहती है।
राजनीति की बात करे तो ये प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक जैसी हस्तियों के साथ भी मुलाकात कर अपने दबदबे को कायम रखने में इन्होंने कोई कसर नही छोड़ी।
मेरे से पहली मुलाकात में ये मेरे लिये बड़वानी की मशहूर मिठाई ओर गज़क बतौर मेरे लिये हदीया भी लेकर आई जो इनके मान स्वरूप मुझे स्वीकारना ही पड़ा।
बड़वानी की इस जाबांज सिंघम लेडी को मेरा दिल से नमन।✍️
पत्रकार :- *लियाकत अली मुन्शी,, सिटी चीफ ब्यौरो रतलाम मध्यप्रदेश।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |