उज्जैन ज़िला दंड अधिकारी ने शिक्षण संस्थानों के आसपास पान, तम्बाकू आदि व्यसन बेचने वालों की दुकानों को हटाने के दिये निर्देश
😊 Please Share This News 😊
|
- शासकीय विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा
निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की
उज्जैन, 02 दिसंबर। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार 02 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास पान, तम्बाकू, बीडी सिगरेट आदि व्यसन बेचने वाली दुकानों को हटाया जाए। शासकीय विभागों में संचालित विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं को व्यवस्थित अपडेट करें ताकि आमजन के हितार्थ पुस्तक का प्रकाशन किया जा सके तथा शासन की योजनाओं का आमजन तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न प्रकार के चल रहे निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के तथा होने वाले निर्माण कार्यों को समय सीमा में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में समयावधि पत्रों की समीक्षा के प्रारंभ में कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसील व विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर निर्देश दिए कि किसानों के आधार से खसरे की लिंकिंग की जाए, फार्मर रजिस्ट्री की तहसीलवार जानकारी प्राप्त कर संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाअभियान की तहसीलवार समीक्षा की और निर्देश दिए कि उज्जैन जिले की रेटिंग प्रथम आए इसके लिए अधिकारी समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करे।
बैठक में पीएम किसान योजना की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि वह समय समय पर ऑनलाईन पोर्टल पर चेक कर बॉटम से बाहर आएं और प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान पर लाए। स्वामित्व योजना की तहसीलवार समीक्षा की गई। घटिया तहसीलदार पर नाराजगी प्रकट करते हुए कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करे। बैठक में बंटवारा, अभिलेखों का दुरस्तीकरण, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा में बटांकन, 70 प्लस के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए आदि की समीक्षा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आधार से बैंक अकाउंट को लिंक करने के कार्य लंबित न रहे इसलिए पटवारियों को आवश्यक निर्देश एसडीएम दें और कार्य को पूर्ण कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले में खाद वितरण एवं खाद की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिले में किसी भी प्रकार की खाद वितरण में किसानों की शिकायत न आए तथा समय-समय पर किसानों को उपलब्धता के आधार पर खाद वितरण करना सुनिश्चित करे। बैठक में “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा अभियान की भी समीक्षा कर संबंधितों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि शासन स्तर पर बजट आवंटित न हुआ हो तो कलेक्टर की ओर से डीओ लेटर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सिंहस्थ के कार्य में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो और सिंहस्थ के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। जिले में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने खान डायवर्सन एवं अस्पताल के नष्टीकरण तथा फ्रीगंज ओवर ब्रिज के कार्य तथा सीएम हेल्पलाईन आदि के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमावत, एसडीएम उज्जैन नगर श्री एलएन गर्ग तथा संबंधित राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।
#jansamparkujjain #JansamparkMP #CMMadhyaPradesh #collectorujjain #commissionerujjain #JDjansampark
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |