कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ व शहर की पेयजल सप्लाई कार्यों की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ व शहर की पेयजल सप्लाई कार्यों की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की

😊 Please Share This News 😊

उज्जैन, 02 दिसंबर। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार शाम कलेक्टर कार्यालय प्रशासनिक संकुल भवन सभागृह में सिंहस्थ पेयजल एवं जिले की पेयजल व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में हरियाखेड़ी, सिलारखेड़ी, नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक प्रोजेक्ट, नर्मदा-क्षिप्रा मल्टीपर्पस प्रोजेक्ट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिंहस्थ 2028 के दौरान पेयजल व्यवस्था आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए।

 

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ के दौरान जिले में पेयजल प्रदाय की व्यवस्था, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, सिंहस्थ में सभी स्नानों के दौरान पानी की पर्याप्त उपलब्धता आदि के बारे में चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने पेयजल कार्य योजना तैयार करते समय अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी न हो इसके लिए लिकेज प्रिवेंशन, प्रोसिजरल नुकसान कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य योजना में 2055 वर्ष तक की जनसंख्या का अनुमान लगाकर सतत पेयजल प्रदाय की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जिससे शहर को सालों साल पेयजल सतत रूप से उपलब्ध होता रहे। उन्होंने आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त क्षमता विकसित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, डब्ल्यूआरडी के अधिकारी, पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

#jansamparkujjain #JansamparkMP #CMMadhyaPradesh #collectorujjain #commissionerujjain #JDjansampark

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

You may have missed

error: Content is protected !!