हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें है*,  *हर एक तलाश मुरादों के रंग लाती हैं*, *हजारों चांद सितारों का खून होता हैं*,  *तब एक सुबह फिजाओं में मुस्कुराती हैं*। – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें है*,  *हर एक तलाश मुरादों के रंग लाती हैं*, *हजारों चांद सितारों का खून होता हैं*,  *तब एक सुबह फिजाओं में मुस्कुराती हैं*।

😊 Please Share This News 😊

जनाब लियाकत भाई मुंशी रतलाम खुलासा टुडे रतलाम के जाने माने पत्रकार मेरे भाई ने आज मुझ जैसे एक छोटे से रक्त सेवक ओर मेरे रक्त योद्धा साथियों को आपने अपने बेहद उम्दा लेख से मेरा ओर मेरे साथियों की सेवाओ का जिक्र कर सम्मान दिया है, उसके लिए में अपने साथियों की ओर से आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हु , आपके द्वारा हमारी सेवाओं की जो हौसलाअफजाई की गई है, इसके बाद इन मानवीय सेवाओं को अंजाम देने के लिए हमारा मनोबल और उत्साह ज्यादा मजबूत होगा, हम आपको ये भरोसा दिलाते है कि सिकल सेल, थेलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझते हुए मरीजों को हम अपने लहू से इनका जीवन आप सभी की दुआओं और सहयोग से रोशन करते रहेंगे,

*हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें है*, 

*हर एक तलाश मुरादों के रंग लाती हैं*,

*हजारों चांद सितारों का खून होता हैं*, 

*तब एक सुबह फिजाओं में मुस्कुराती हैं*।

 पुनः में आपका शुक्रिया के साथ आभार व्यक्त करता हूं,

(*जोएब आसिफ अंजड़ मप्र* )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!