*सरकार के खजाने को लाखों की चपत लगाकर ओवरलोड मालवाहक वाहनों से कमाई कर रहे सरकारी नुमाइंदे..ओम प्रकाश मालवीय
😊 Please Share This News 😊
|
*ओवरलोड मालवाहक वाहन सड़कों को कबाड़ा कर, दुर्घटनाओं को भी दे रहे निमंत्रण..*
यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है….*
*नीमच – केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जब से इस विभाग का जुम्मा अपने हाथों में लिया है। तब से हर रोज कहीं ना कहीं बेहतर और व्यवस्थित सड़कों का जाल बिछाने सरकारी प्रयास जारी है। मगर इन सड़कों को लंबे समय तक सुव्यवस्थित तरीके से संजोग कर रखा जाए इसकी जिम्मेदारी लेने वाला प्रशासनिक महकमा अपनी जवाब देहियों से मुंह मोड़ता हुआ दिखाई देता है। जिसकी वजह से इन सड़कों में भारी और ओवरलोड वाहनों का संचालन तेज गति से होने लगता है। जिसके कारण सड़कों के हालात बदतर हो जाती हैं। और इनमें दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। नीमच से लगे आसपास के क्षेत्र जीरन, मानसा, सिंगोली, सरवानिया महाराज और जावद ऐसी स्थिति दिखाई दे रही है। जहां सड़कों के रखरखाव पर जिम्मेदारों के द्वारा चुप्पी साध ली गई है। तथा यहां पर आए दिन भारी और ओवरलोड वाहनों का आवागमन हो रहा है। परंतु इन वाहनों में कोई कार्यवाही करने की बजाय सब लोग मलाई खाने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।अर्थात चालान के नाम पर अपनी जेब का राजस्व बढ़ाते हुए दोबारा उसी वाहनों को ओवरलोड कर चलाने की परमिशन देते जा रहे हैं।*
*ओवरलोड माफिया सड़कों को दुरुस्त करने के काम में जुट कर अपने लिए आलिशान बंगले तैयार करता है…??*
*बताया जा रहा है कि नीमच में बालू गिट्टी सहित खनिज और अन्य सामग्रियां लेकर दिन में करीब सैकड़ों भारी वाहन ओवरलोड होकर निकलते हैं..??*
*ओवरलोड पर नाम मात्र की कार्यवाही की जाती है। मगर समय के साथ व्यवस्था पुनः उसी पटरी पर उतरकर दौड़ने लगती है।*
*आम जनमानस की सुविधाओं को देखकर बनाने वाली सड़क को हादसे लायक सड़क बनाई जा रही है। जिससे हर रोज हर पहर बस सड़क दुर्घटनाएं हो रही तथा कोई बेगुनाह कल के गाल में समा जाता है।*सूत्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |