कोदारोटी हाई स्कूल में साइकिल वितरण व सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया👉 – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

कोदारोटी हाई स्कूल में साइकिल वितरण व सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया👉

😊 Please Share This News 😊

 बैतूल जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदारोटी हाई स्कूल में आज साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया मुख्य अतिथि में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे विशेष अतिथि में पर्वतराव धोटे प्रताप यादव जी तथा हाईस्कूल के प्राचार्य श्री डी आर सूर्यवंशी जी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्र उपस्थित थी अपने संबोधन में श्री हंसराज धुर्वे जी ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा साला परिवार में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए आगे आने को कहा इस हाईस्कुल में कुल 382 बच्चे हैं अपने संबोधन में प्रताप यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की साथी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पर्वतराव धोटे ने म,प,की मोहन यादव जी के सरकार जनकल्याणकारी योजना की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दि अपना भविष्य उज्जवल करने का आह्वान किया प्राचार्य श्री सूर्यवंशी जी ने बोरगांव व कोदारोटी में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे जी ने सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया इसके साथ में ग्राम के श्री सोनी जी शिक्षक श्री परसराम कवडे श्री एच एस राजपूत श्री यू आर वाघमारे श्री एस एल धुर्वे श्री जीके धोटे श्री एमके कनेरे श्री रामदास डेगेजी श्री रिजवान खान श्री कमलेश यादव शिक्षक करोलेजी सहित शिक्षिकाऐ छात्र छात्राऐ तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे 👏👏🌹🌹

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!