सोनकच्छ नगर से हमदान टूर एंड ट्रेवल्स शेख अरशद हाजी साहब शेख रऊप मास्टर साहब शेख इकबाल पत्रकार के मार्गदर्शन में 40 व्यक्तियों का काफिला मक्का और मदीना उमराह के लिए निकले..सोनकच्छ से आदर्श न्यूज संवाददाता मकबूल पटेल की रिपोर्ट
😊 Please Share This News 😊
|
सोनकच्छ चमन बाजार हुसैनी चौक पर बड़ी संख्या में नगर वासियों द्वारा उमराह पर जाने वाले जायरीन का पुष्प हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार इस्तकबाल किया और उनसे कहा कि आप वहां जाकर सोनकच्छ के साथ-साथ संपूर्ण हिंदुस्तान में अमन चैन खुशहाली भाईचारे के लिए दुआ करें इस अवसर पर सभी समाज के वरिष्ठ सभी मस्जिदों के इमाम के साथ बड़ी संख्या में नगर के महिलाएं पुरुष बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए
सोनकच्छ से आदर्श न्यूज संवाददाता मकबूल पटेल की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |