‘दंडोतिया” बोले – ”तुझे तो नहीं छोड़ूंगा… मेरा चेहरा याद रखना… जहां मिलेगा, वहां से उठाऊंगा..!”*
😊 Please Share This News 😊
|
*”दंडोतिया” बोले – ”तुझे तो नहीं छोड़ूंगा… मेरा चेहरा याद रखना… जहां मिलेगा, वहां से उठाऊंगा..!”*
इंदौर में एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया की सक्रियता का ही नतीजा है कि जनता डिजीटल अरेस्ट को लेकर लगातार जागरूक हो रही है… दंडोतिया जहां सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करवा रहे हैं, वहीं मीडिया के जरिए भी अपील की जाती है कि डिजीटल अरेस्ट नाम की कोई चीज नहीं होती है.. अब इंदौरी बढ़-चढ़कर पुलिस से सम्पर्क कर इन डिजीटल अरेस्ट करने वालों की शिकायत कर रहे हैं… अभी ताजा मामला सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित मौर्य का सामने आया, जिन्हें तीन दिनों तक ठंगों ने अपने जाल में फंसाए रखा… शिकायत मिलने पर श्री दंडोतिया खुद मौके पर पहुंचे और खुद ठगोरे से बात की… उन्होंने ठग से पूछा कि कहां से हो, तो वह बोला – दिल्ली से… इस पर दंडोतिया ने कहा कि मेरा चेहरा स्क्रीनशॉप में ले लो… तुम चाहे दिल्ली, हैदराबाद या जहां चाहे वहां छुप जाओ… वहीं से गिरफ्तार करूंगा तुम्हें… इसके बाद दंडोतिया ने सोशल मीडिया पर ठगोरे का चेहरा वायरल भी करवाया… मालूम हो कि यह पहली बार हुआ कि जब किसी डिजीटल अरेस्ट करने वाले ठगोरे का चेहरा सामने आया हो… अब देखना होगा कि उक्त ठगोरा कब पुलिसिया गिरफ्त में आता है और ”दंडोतिया” ठगोरे को कब सख्त से सख्त ”दंड” दे पाते हैं..?
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |