5मुकेश भाटी* अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन आगामी मंगलवार को विरोध में प्रदर्शन रैली। पद यात्रा निकाली जायेगी
😊 Please Share This News 😊
|
आदरणीय,
कांग्रेस जन,
देश की संसद में बी जे पी के गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के लिए जो अपमान जनक टिप्पणी की,, उस विरोध को जारी रखते हुए,,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शहर कांग्रेस को एक *पैदल मार्च* करने को निर्देशित किया है
जो कि स्थानीय टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, टॉवर से शहीद पार्क होता हुआ, पुनः बाबा साहब की प्रतिमा पर समापन कर *जिला कलेक्टर* को *राष्ट्रपति* के नाम ज्ञापन दिया जाएगा,,,,,
अतः आप सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एन एस यू आई, सभी पार्षद गण, आई टी सेल, ब्लॉक प्रभारी, युथ कांग्रेस, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर, व कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता से मेरा *विनम्र अनुरोध* है कि, बाबा साहब की इस *विरासत* को कायम रखने के लिए आप सभी साथी अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे
*नोट* *पैदल मार्च मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री संजय दत्त जी,, विधायक महेश परमार जी, शहर कांग्रेस के प्रभारी अमित शर्मा जी सह प्रभारी राजा चोकसे जी भी विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे*
स्थान *टॉवर चौक*
समय *11*30 प्रातः*
दिनांक *24/12/2024*
वार *मंगलवार*
आपका
*मुकेश भाटी*
अध्यक्ष
शहर जिला कांग्रेस कमेटी
उज्जैन
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |