विहिप और बजरंग दल की चेतावनी के बाद हटाया गया ‘मंदिर’ शब्द..सुनीलसिंह badhoriya.
😊 Please Share This News 😊
|
उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह चर्च ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध के बाद ‘मंदिर’ शब्द हटाया। संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर दावा किया कि ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग केवल सनातनी देवालयों के लिए होता है, जिससे धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही थीं।
दो दिन पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें बताया गया था कि मसीही मंदिर चर्च देवास रोड, उज्जैन के द्वारा कथित रूप से अपनी संस्था मसीही चर्च के नाम के साथ मंदिर शब्द का उपयोग किया जा रहा है। इस पर हमें घोर आपत्ति हैं, इससे हमारी धार्मिक आस्था आहत हो रही है। हमारा भोला भाला हिन्दू समाज भृमित होता है, क्योंकि मंदिर शब्द का उपयोग सनातनी देवालयों के लिए ही होता रहा है, अन्यत्र कहीं भी नहीं। मंदिरों में बहुत सी सनातनी परम्पराओं का निर्वहन करना होता है, जो अन्यत्र कहीं भी सम्भव नहीं हैं एवं चर्चों में तो बिल्कुल भी नहीं। इसीलिए दो दिन में उक्त चर्च से मंदिर शब्द को हटवाने की कार्रवाई करने का कष्ट करें। इस चेतावनी के बाद मसीही चर्च के नाम से ट्रस्ट ने मंदिर शब्द हटा दिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |