Update /अपडेट कोहेफिजा में बिल्डर के घर हुई डकैती कांड मामले में अपडेट।
😊 Please Share This News 😊
|
तीनों आरोपियों क्रमशः 1-रेहान पिता बिलाल खान कोतवाली, 2-फैजान खान पिता मुमताज उर्फ मुन्ने तलैया 3-समीद पिता लईक bda कोहेफिजा को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने रेहान को जेल भेज दिया और अन्य दो आरोपियों को रिमांड हेतू पुलिस को सौंप दिया। बिल्डर कमल चावला के घर शादी का कार्यक्रम था घर में कोई नहीं था इसकी जानकारी समीद को थी। पुलिस ने बताया समीद ने अपने वाहन से रैकी की उसे घर की जानकारी थी वह घर में आता-जाता था। इस बड़ी वारदात की पूरी विवेचना जारी है। acp जोन क्रमांक 3 निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले टीम गठित कर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। इस मामले में अभी और भी खुलासे बाकी है। आसिफ खान सारांश न्यूज़*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |