*थाना प्रभारी OP अहीर द्वारा एक करोड़ की चरस तस्कर को किया गिरफ्तार*
😊 Please Share This News 😊
|
*जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश धार पीथमपुर से*
*******************************
*इनामी आरोपी पीथमपुर पुलिस की गिरफ्त में*
मध्य प्रदेश सरकार नशा मुक्ति को लेकर अभियान चल रही है,
धार पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी op अहीर द्वारा नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रहे हैं,
इस अभियान के अंतर्गत कई तस्कर का थाना प्रभारी op अहीर द्वारा शिकार कर लिया गया है,
एक करोड़ की चरस तस्कर को और 5000 का इनामी बदमाश को थाना प्रभारी op अहीर द्वारा गिरफ्तार कर एक अच्छी सफलता हासिल की है,
लगभग 6 महीने से फरार चल रहे चरस तस्कर को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है,
5 किलो चरस के साथ तीन चरस तस्कर को पुलिस करीब 6 महा पूर्व पीथमपुर से पकड़ा था मास्टरमाइंड जाकिर तस्कर लंबे समय से फरार चल रहा था, जाकिर देवास का रहने वाला था धार पुलिस कप्तान ने जाकिर की गिरफ्तारी को लेकर 5000 का इनाम घोषित कर दिया था,
जब इनामी बदमाश को लेकर थाना प्रभारी OP अहीर को मालूम पड़ी तत्काल उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई,
जैसे ही थाना प्रभारी op अहीर को इनामी बदमाश जाकिर का मालूम हुआ तत्काल मौके पर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,
जब 6 महीने से चरस तस्कर 5000 का इनामी बदमाश जाकिर फरार चल रहा था,
जैसे ही गिरफ्तार होने की खबर मिली कप्तान ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |