( उज्जैन महाकाल लोक के सामने नीजाम उद्दीन बस्ती पर चला बुलडोजर )200 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात थे )मस्जिद हटाने के विरोध में लोग अड़ेमस्जिद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिसका केस न. 13.43.2023 है )Juber Khan दैनिक मेराज संभाग ब्यूरो की रिपोर्ट
😊 Please Share This News 😊
|
257 मकानों को तोड़ा जाएगा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के 500 मीटर के क्षेत्र में आने वाले 257 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही शनिवार सुबह शुरू हो गई जिसमें प्रशासन व नगर निगम अपना पूरा अमला लेकर मकानों को तोड़ने पहुंचीं इसी के चलते क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया रात को ही मुनादी कर प्रशासन के लोगों ने मकानों को खाली करने के लिए कहा लोगों ने अपने मकानों को रात में ही खाली करना शुरू कर दिया था
( 200 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात थे )
एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए 200 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे
(मस्जिद हटाने के विरोध में लोग अड़े )
वर्षो पुरानी तकिया मस्जिद को जब जेसीबी का पंजा चलाने के लिए चालक आगे बड़े तो लोगों ने इसका विरोध किया हमारे मकान हम अपने हाथों से तोड़ देंगे मगर मस्जिद को मत तोड़ो
( मस्जिद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिसका केस न. 13.43.2023 है )
इन्दौर उच्च न्यायालय में तकिया मस्जिद का मामला विचाराधीन है इसके बाद भी प्रशासन ने बगैर नोटिस दिए मस्जिद तोड़ने की कार्यवाही की जिसके चलते शहर के लोगों मे आक्रोश है जब मामला कोर्ट में था तो प्रशासन ने मस्जिद को क्यों तोड़ा सूत्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |