*दाहोद में कष्टभंजन हनुमान मंदिर का महोत्सव, आज से 8 दिन तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 51 कुंडी महायज्ञ होगा* *✍️…धर्मेन्द्र यादव* *धार/कुक्षी*
😊 Please Share This News 😊
|
कुक्षी के समीपस्थ ग्राम दाहोद में प्रदेश का पहला कष्टभंजन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का 13 जनवरी से शुभारंभ हो रहा है। गुजरात के प्रसिद्ध सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर की प्रतिकृति वाले इस मंदिर में 13 से 20 जनवरी तक विशेष धार्मिक आयोजन होंगे।
*11 किलोमीटर की कलश यात्रा निकाली जाएगी*
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा मां नर्मदा मंदिर मलवाड़ा से निकलकर 11 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मंदिर परिसर तक जाएगी। मकर संक्रांति के दिन से श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ होगा, जिसमें शास्त्री स्वामी शांतिप्रियदास महाराज प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक कथा वाचन करेंगे।
*कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे*
18 से 20 जनवरी तक 51 कुंडी महायज्ञ होगा, जिसके लिए 10 हजार वर्ग फुट का विशाल यज्ञशाला तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ और निमाड़, गुजरात के प्रख्यात भजन गायकों की प्रस्तुतियां होंगी। 18 जनवरी को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और 19 को रुक्मिणी विवाह की शोभायात्रा निकलेगी।
*सीएम के आने की संभावना*
20 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अटलांटा, अमेरिका से नरेशभाई कैलाशबेन पटेल मुख्य यजमान हैं। निसरपुर ब्लॉक के दाहोद में छह एकड़ भूमि पर विद्यादाता वेलफेयर ट्रस्ट और स्वामी शांतिप्रियदास जी महाराज के मार्गदर्शन में निर्मित इस मंदिर में देश-विदेश से लाखों भक्त और साधु-संत शामिल होंगे।
मार्गदर्शन में भक्तजनों के सहयोग से गुजरात के सारंगपुर कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर के छोटे स्वरूप का निर्माण किया गया है। स्वामीजी ने बताया कि मंदिर में तीन शिखर बनाए गए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |