इन लोगो ने शासन भी न्याय से किया और किसी बेकसूर पे कभी अन्याय नहि होने दीया सलाम हे मुस्लिम समुदाए के रियल हीरो को दिल से
😊 Please Share This News 😊
|
please
दूसरा असरा लगते ही रोजा इफ्तार का दौर शुरू हीरेन्द्र लोधी ने मस्जिद में तो हाजी नन्नू खां मंसूरी ने अपने निबास पर कराया रोजा इफ्तार,
बरखेड़ा हसन –
देश भर में जहां रमजान की रौनक नजर आ रही है बहीं ग्राम बरखेड़ा हसन में पाक माह रमज़ान के चलते मस्जिदों से रात्रि के समय अब्बल नमाज तरावीह की आबाजे आ रहीं है जिसको पड़ने के लिए बड़े बुजर्गों से लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है बहीं महिलाओं के द्वारा घरों में नमाज के साथ कुरआन की तिलावत की जा रही है इसी दौरान पहला असरा खत्म होने बाद सुसरा असरा शुरू होते ही रोजा इफ्तार का सिल सिला शुरू हो गया है जहां रविवार को हीरेन्द्र लोधी के द्वारा मस्जिद में रोजा इफ्तार कराया गया बहीं सोमवार को हाजी नन्नू खां मंसुरी के द्वारा उनके निज निवास पर रोजा इफ्तार कराया गया इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिमजन सामिल हुए। – बरखेड़ा हसन से पत्रकार हसीब खान मंसुरी की रिपोर्ट
आई
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |