कल हमारे उज्जैन ने फिर एक बार बेमिसाल काम किया शाहिद पार्षद मुज्जफर हुसैन के पुत्र सोनू भाई बेमिसाल बेकरी का सरहानि काम जय हिंद – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

कल हमारे उज्जैन ने फिर एक बार बेमिसाल काम किया शाहिद पार्षद मुज्जफर हुसैन के पुत्र सोनू भाई बेमिसाल बेकरी का सरहानि काम जय हिंद

😊 Please Share This News 😊

हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर मुस्लिम सामुदायिक वर्ग एवं तोपख़ाना व्यापारी अस्सोसीयेशन के लोगों ने जुलूस का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।*
*******************************
*एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला , ADM संतोष कुमार टैगोर, asp आकाश भूरिया सभी sdm ओर Csp जुलूस में उपस्थित थे।*
******************************
*हनुमान जयंती के पावन पर्व पर निकलने वाले जुलूस के साथ उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला जी एडीएम संतोष कुमार टैगोर जी एडिशनल एसपी आकाश भूरिया जी और सभी एसडीएम और पीएसपी इस जुलूस उपस्थित थे।*

महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के साथ पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे उसी दौरान विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हनुमान जयंती के जुलूस पर पधारे सभी अतिथियों का भव्य अभिनंदन स्वागत किया इससे लगता है भारत में अखंडता में एकता है
तोपख़ाना व्यापारी असोसीएशन की जानिब से हनुमान जयंती पर आए हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया ! अध्यक्ष सय्यद फारूक पहलवान, सचिव शोएब मुज्जफर हुसैंन( बेमिसाल बेकरी ), मंसूर हुसैंन, मनव्वर हुसैंन ,अनवर नगोरी , भरू शेख़ , वाहिद भाई , शाकिर भाई नगोरी ,भाई रफ़ीक कुरेशी, डॉक्टर आसिफ़ नगोरी , हारुन भाई (अल्बैक) , शहीद भाई गोल्डन , आमिर अमन बेकरी ,हामिद भाई , इकराम भाई, डॉक्टर राजू नगोरी , भरू भाई पान वाले , नॉईम भाई , साबिर भाई कूलर वाले , कल्लू भाई राजू स्वीट , इरशाद अहमद नगोरी , प्यारे भाई , जूबु भाई द्वारा हनुमान जयंती चल समारोह मैं आए हुए सभी का सम्मान किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!