महाराष्ट्र से अराही बडी खबर 🎤 Rajya Sabha Election 2022: ये 41 कैंडिडेट राज्यसभा के लिए निर्विरोध जीते, 16 सीटों पर कांटे की टक्कर ✋राजस्थान की चार और हरियाणा की दो सीट के लिए कड़ा मुकाबला होना तय है
😊 Please Share This News 😊
|
Rajya Sabha Election 2022: ये 41 कैंडिडेट राज्यसभा के लिए निर्विरोध जीते, 16 सीटों पर कांटे की टक्कर
Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में, शिवसेना और बीजेपी राज्यसभा की छठी सीट के लिए लड़ेंगे, क्योंकि 7 उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया
राजस्थान की चार और हरियाणा की दो सीट के लिए कड़ा मुकाबला होना तय है क्योंकि आखिरी दिन किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया.
P Chidambaram, Kapil Sibal Among 41 Elected Unopposed To Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए 57 सीटों पर होने वाले चुनावों में शुक्रवार को 41 सांसद निर्विरोध चुन लिए गए. इन 41 उम्मीदवारों में कांग्रेस के पी चिदंबरम (P Chidambaram) और राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla), बीजेपी की सुमित्रा वाल्मीकि (Sumitra Valmiki) और कविता पाटीदार (Kavita Patidar), कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), आरजेडी की मीसा भारती (Misa Bharti) और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) शामिल हैं.
बिना मुकाबले के मिली जीत
उत्तर प्रदेश में सभी 11, तमिलनाडु में छह, बिहार में पांच, आंध्र प्रदेश में चार, मध्य प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड में दो-दो और उत्तराखंड में एक उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित हुए. निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए 41 उम्मीदवारों में से 14 बीजेपी के, चार-चार कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के हैं. जिसमें डीएमके (DMK) और बीजू जनता दल (BJD) के तीन-तीन; आम आदमी पार्टी, आरजेडी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्नाद्रमुक के दो-दो, झामुमो, जद(यू), समाजवादी पार्टी और रालोद के एक-एक नेता तथा निर्दलीय कपिल सिब्बल शामिल हैं.
10 जून को चुनाव
पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीट भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने थे, जो जून और अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो जाएंगे. शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी.
अब महाराष्ट्र की छह, राजस्थान और कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीट के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में निर्वाचित घोषित 11 उम्मीदवारों में से बीजेपी के आठ तथा समाजवादी पार्टी और रालोद के एक-एक तथा निर्दलीय सिब्बल हैं.
यूपी के विजेता
राज्य के विजेता नेताओं में जयंत चौधरी (RLD), जावेद अली खान (समाजवादी पार्टी), दर्शन सिंह, बाबू राम निषाद, मिथिलेश कुमार, राधा मोहन दल अग्रवाल, के. लक्ष्मण, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, संगीता यादव (सभी बीजेपी) शामिल हैं.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |