उज्जैन- 01 एसपी । महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के आसपास के कुछ दुकानदार अवैध वसूली करने वाले किन्नरों को संरक्षण दे रहे है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मीडियाकर्मियों को आश्वस्त किया
😊 Please Share This News 😊
|
उज्जैन- 01
एसपी से मिले मीडियाकर्मी, कहा- किन्नरों से मुक्त कराओ महाकाल क्षेत्र
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में एक मीडियाकर्मी के साथ किन्नरों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में शनिवार को शहर के सभी मीडियाकर्मी एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से मुलाकात करने पहुंचे। मीडियाकर्मियों ने एसपी के सामने मांग रखी है कि महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ अवैध वसूली करने वाले किन्नरों को तत्काल हटाया जाए और इनमें से अपराधी किस्म के किन्नरो के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।
वीओ- उज्जैन में शुक्रवार शाम को मीडियाकर्मी शकील खान जब महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तार के कार्यो का कवरेज करने पहुंचे थे तब मंदिर के निर्गम मार्ग पर खड़े किन्नरों ने उनके साथ मारपीट की थी। महाकाल थाने पर भी किन्नरों ने खूब हंगामा किया था। महिला पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल उन्हें काबू में किया। महाकाल पुलिस ने 4 किन्नरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। शनिवार को शहर के दोनों प्रेस क्लब के सदस्य एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से मुलाकात करने उनके कार्यालय पर पहुंचे। यहां मीडियाकर्मी शकील खान ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी एसपी को दी। मीडियाकर्मियों ने एसपी को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से किन्नरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। देश-दुनिया से मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को रोककर किन्नर उनसे जबरन धन उगाही करते है। रूपए नहीं देने पर श्रद्धालुओं के साथ बदतमीजी और मारपीट तक की जाती है। इस तरह के घटनाक्रम में अमूमन बाहरी श्रद्धालु एफआईआर दर्ज नहीं करवाते है, इससे किन्नरों की अभद्रता बढ़ती जा रही है। महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र को पूरी तरह से भिखारी मुक्त क्षेत्र बना दिया गया है लेकिन किन्नरों की अवैध वसूली यहां लगातार जारी है। मंदिर क्षेत्र में किन्नरों ने धूप से बचने के लिए बकायदा कैनोपी तक लगा रखी है। मीडियाकर्मियों ने एसपी को बताया कि मंदिर के ही कुछ गार्ड और आसपास के कुछ दुकानदार अवैध वसूली करने वाले किन्नरों को संरक्षण दे रहे है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मीडियाकर्मियों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे, इसके अलावा अवैध वसूली करने वाले जिन किन्नरों के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हो चुके है, उनके खिलाफ जिलाबदर और रासुका जैसी कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |