नई दिल्ली: 🇮🇳भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना🤧 संक्रमण के 7240 नए मामले सामने आए हैं। ✍️वहीं 8 मरीजों की मौत 🤒महामारी से हुई है। 👐ये लगातार दूसरा ✌️दिन है जब नए कोरोना 😷मामलों में करीब 👉40 प्रतिशत✊ का उछाल 🤳आया है – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

नई दिल्ली: 🇮🇳भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना🤧 संक्रमण के 7240 नए मामले सामने आए हैं। ✍️वहीं 8 मरीजों की मौत 🤒महामारी से हुई है। 👐ये लगातार दूसरा ✌️दिन है जब नए कोरोना 😷मामलों में करीब 👉40 प्रतिशत✊ का उछाल 🤳आया है

😊 Please Share This News 😊

Highlights भारत में कोरोना के 24 घंटे में 7240 नए मामले, 8 मरीजों की हो गई मौत। भारत में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर देश में अब 32498 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से अब तक पांच लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7240 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 8 मरीजों की मौत महामारी से हुई है। ये लगातार दूसरा दिन है जब नए कोरोना मामलों में करीब 40 प्रतिशत का उछाल आया है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट में 5000 से अधिक केस सामने आए थे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में भी अधिक तेजी आई है। कल के मुकाबले 3641 सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर देश में अब 32498 हो गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 24 हजार 723 हो गई है।

 

  • इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 194 करोड़ (1,94,59,81,691) से ज्यादा कोविड टीके की डोज देश में दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 43 हजार 748 डोज लगाए गए। वहीं आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन लाख 40 हजार 615 कोरोना टेस्ट भी किए गए।

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए। 25 जनवरी के बाद राज्य में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सामने आए नए मामलों में 42 प्रतिशत केस मुंबई से रहे। गौरतलब है कि कल देश में कोरोना के 5233 नए सामने आए थे। इस तरह देश में 94 दिनों के बाद पहली बार 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से अधिक केस मिले थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!