प्रेमसेवा समृद्धि फाउडेशनरेहान शफक़ ने व्यापार ,व्यवसाय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और एनजीओ के उद्देश्यो के बारे में बताया
😊 Please Share This News 😊
|
उज्जैन शहर के युवाओं विद्यार्थियों और महिलाओं को शिक्षा , व्यवसाय ,वायक्तित्व विकास और समय के सदुपयोग के प्रति जागरूकता लाने की श्रृंखला में एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर और प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन के सामूहिक संकल्प की श्रृंखला में बुधवार दिनांक 9/08/2023 को नागोरी एजुकेशन एकेडमी में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमे विद्यार्थियों ओर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे वर्कशॉप का संचालन एप्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की सेंटर हेड फरहानाज खान ने किया ।जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों को PD, इंग्लिश सीखने,बोर्ड प्रक्षाओं में अधिक अंक लाने के लिए अध्यन की महत्वाता को बताया ।प्रेमसेवा समृद्धि फाउडेशन के उपाध्यक्ष रेहान शफक़ ने व्यापार ,व्यवसाय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और एनजीओ के उद्देश्यो के बारे में बताया। जिसमे समिति अध्यक्ष समीर उल हक सचिव साधना धाकड़ ने वर्चुअली जुड़ कर अपना उद्बोधन दिया विशेष वक्ताओं के रूप में अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए ब्रांच की एच ओ डी डॉक्टर पायल शर्मा और स्वर्ण प्रगति हाउसिंग कंपनी से मार्केटिंग मैनेजर गोविंद प्रजापति उपस्थित हुए जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्वता और आईटी, टेक्नोलॉजी ,फाइनेंस जैसे प्रैक्टिकल विषयों मैं भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री विनायक सोसाइटी ओर डाबर की स्पॉन्सर शिप मैं एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से संचालिका गुलनाज खान ने उपस्थित सभी को डाबर रियल फ्रूट जूस वितरत किए और प्राचार्य निखत आरा नागोरी और नोगारी एजुकेशन एकेडमी के सचिव श्रीमान सईद अहमद नागोरी का माला पहना कर आभार व्यक्त किया।
वर्कशॉप में एकेडमी के सभी शिक्षिकाओं की भी सराहनीय भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |