महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा के गांव दुबली में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया हैं राहुल कुमावत एक्टिव पत्रकार की विशेष ख़बर – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा के गांव दुबली में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया हैं राहुल कुमावत एक्टिव पत्रकार की विशेष ख़बर

😊 Please Share This News 😊

अंधेर नगरी चौपट राजा…..विधायक के क्षेत्र में पीएम आवास योजना में रोजगार सचिव ने किया लाखों का गबन, प्रशासनिक अधिकारी ने मूंदी अपनी आंखे 

 

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी ठीक ऐसा ही मामला महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पर्वत खेड़ा का जहां रोजगार सचिव ने पीएम आवास योजना के उड़ाए लाखों रुपए, हितग्राही द्वारा लगातार शिकायते की जा रही लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक कोई सूझ नहीं ली।

 

 


 

महिदपुर उज्जैन

 

विओ

 

महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा के गांव दुबली में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया हैं, यहां पर पंचायत में पदस्थ रोजगार सचिव बालाराम मकवाना ने पात्र हितग्राहियों के खातों में राशि आवंटित करवाने के बजाए दूसरे खातों में राशि असत्य दस्तावेज लगाकर जमा कर पीएम आवास योजना के राशि में हेर-फेर करते हुए लाखों रुपयों का गबन कर लिया।

ग्राम पंचायत के रोजगार सचिव ने जिसमें पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया, इसी दौरान हितग्राहियों से भिन्न अन्य व्यक्तियों के खाता नंबर रोजगार सचिव ने अपलोड कर दिए। जिसके कारण करीब 1 लाख 20 हजार रुपए वास्तविक व्यक्ति को मिलने के बजाय अन्य के खातों में जमा हो गए।

 

हितग्राही गोवर्धन पिता भेरूलाल जाति खारोल को पीएम आवास योजना का लाभ मिला था जिसको रोजगार सचिव द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हुये हितग्राही को लाभ नहीं दिया गया। वहीं आवास योजना की राशि निकाल कर निजि खर्चे में ले लिया गया जिसकी शिकायत हितग्राही गोवर्धन लाल ने सभी विभागों में कार्रवाई की मांग की।  वित्तीय वर्ष 2022-23 हितग्राही गोवर्धन लाल का पीएम आवास की राशि 1 लाख 20 हजार पास हुआ था जिसको रोजगार सचिव के द्वारा छलपूर्वक उक्त रकम को हड़पते हुए हितग्राही को नहीं दिया गया था। इन दिनो पंचायत के पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वहीं पीएम आवास की राशि स्वीकृत करने के नाम से सचिवों द्वारा पैसों की मांग कि जाती है।

 

 

 

पीएम आवास योजना के पैसे हड़पे

 

शासन की तरफ से गरीब और बेघर लोगों को पक्के मकान देने के उद्देश्य से PM आवास योजना में मकान बनाने के लिए उन्हें पैसा दिया जाता है। ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा में (प्रधानमंत्री आवास) सूची में गोवर्धन पिता भेरूलाल का नाम दर्ज है। इनकी आईडी क्रमांक MP119450937 खोलने पर केवल गोवर्धन लाल नाम दिखता है। रोजगार सचिव बालाराम मकवाना ने गोवर्धन लाल पिता भेरूलाल निवासी दुबली के नाम से आवास पोर्टल पर पंजीयन कर किसी अन्य खाते में राशी डाली गई। अन्य खाते में पहली किश्त 25000 हजार , दूसरी किस्त 40000हजार, तीसरी किस्त 40000, चौथी किस्त 15000 भुगतान भी कर दिया गया। वास्तविक हितग्राही की जगह दुसरे व्यक्ति के खाते में पैसे डालकर धोखाधड़ी की गई।

इन मामलों में एक बात और निकलकर सामने आई है। जिन लोगों के खातों में पैसा डाला गया, उन्हें थोड़ा-बहुत पैसा दे दिया जाता था। जैसे ही खाते में पैसा आता, वह इसे निकालकर सचिव को दे देते थे। इसके एवज में उन्हें कुछ राशि मिल जाती। हालांकि, यह राशि कितनी होती थी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, कुछ सूत्रों ने बताया कि 5 से 10 हजार रुपए तक उन्हें दिए जाते थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!