बागली थाना प्रभारी बी डी बीरा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर मे तिरंगा रैली निकालकर किये राष्ट्रध्वज वितरित*
😊 Please Share This News 😊
|
*बागली थाना प्रभारी बी डी बीरा हज्जानी मां को तिरंगा वितरित करते हुए*
*बागली थाना प्रभारी बी डी बीरा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर मे तिरंगा रैली निकालकर किये राष्ट्रध्वज वितरित*
बागली, आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां पुरे देशभर में की जा रही हैं, वहीं शासन प्रशासन के शासकीय कर्मचारी भी देशभक्ति के माहौल में अपने कर्तव्यों का पालन निर्विघ्न रुप से सतत कर रहे हैं, इसी कड़ी में शासन की योजना अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत बागली पुलिस थाने के समस्त स्टाफ के साथ थाना प्रभारी बी डी बीरा द्वारा तिरंगा रैली निकालते हुए बागली नगर वासियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए, थाना प्रभारी ने नगर वासियों को समझाइश भी दी की आगामी 15 अगस्त को अपने अपने घरों में सभी नगरवासी राष्ट्रीय ध्वज नियमानुसार फहराए, उन्होंने समझाइश देते हुए कहा आप सभी का स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना देश के प्रति सम्मान, समर्पण को दर्शाता है साथ ही अपने वतन के प्रति आपकी मोहब्बत और देश भक्ति को प्रदर्शित करता हे, हम सभी को आपस में मिलकर हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्र दिवस को फिर से यादगार बनाना है, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है,
उन्होंने आगे कहा हर घर तिरंगा अभियान , देश के लिए हमारी मोहब्बत, और वतन परस्ती, का अनोखा उदाहरण है , अपने वतन के प्रति प्यार के इजहार का तरीका इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |