बेतुल ज़िला चिचौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
😊 Please Share This News 😊
|
चिचोली – नगर के सड़क मोहल्ला निवासी दिलीप आर्य की पुत्री स्वर्गीय मयूरी आर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इसके पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों का फल वितरण किया गया सभी परिवार जनों एवं इष्ट मित्रों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि आयोजन रखा गया इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सड़क मोहल्ला निवासी मयूरी आर्य का सेल्फी लेने के चक्कर मे खेड़ी के पास एक झरना में गिरकर दुर्घटना में असमय मौत हो गई थी। स्वर्गीय मयूरी को याद कर उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर प्रमुख रूप से स्वर्गीय मयूरी के पिताजी दिलीप आर्य एवं उनकी माताजी एवं उनके भाई मयंक आर्य द्वारा श्रद्धांजलि दी गई बड़े पापा रमेश आर्य छोटे चाचा जय बाबूजी प्रवीण आर्य रुपेश आर्य राजकुमार मालवीय चंचल आर्य नवनीत आर्य बद्री सोनी राहुल पटेल गौरव आर्य पीयूष आर्य छोटू आर्य प्रिंश आर्य आयुष आर्य रितिक आर्य चेतन सोनी दीपक शेषकर पुनीत आर्य टिल्ला सोनी आयुष आर्य हनी सोनी रोहित आर्य छोटू आर्य गोरु आर्य आदि अनेक लोगो ने श्रधांजलि देकर उन्हें याद किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |