शासकीय आईटीआई कांटाफोड़ में प्रवेश के लिए 22 सितंबर अंतिम तिथि* *कांटा फोड
😊 Please Share This News 😊
|
*शासकीय आईटीआई कांटाफोड़ में प्रवेश के लिए 22 सितंबर अंतिम तिथि*
*कांटा फोड़*, वर्ष 2023 के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है एवं प्रवेश के लिए पंजीयन 22 सितंबर 2023 तक चलेगा । इछुक छात्र शासकीय आईटीआई कांटाफोड़ में आकर जानकारी एवं प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। शासकीय आई टी आई कांटाफोड़ में ट्रेड कोपा में 08, फिटर में 14 एवं वेल्डर में 38 सीटें उपलब्ध हैl सभी ट्रेड NCVT से मान्यता प्राप्त है। आईटीआई कांटाफोड़ में प्रवेश के इच्छुक छात्र और छात्राओं को प्रवेश हेतू अपना पंजीयन डीएसडी पोर्टल ( https://dsd.mp.gov.in/) पर करना आवश्यक है। जानकारी के लिए नज़दीकी शा. आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं l *संपर्क सूत्र* 8120676647
7580998519
*राजेश व्यास – प्राचार्य शासकीय आई टी आई कांटाफोड़*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |