थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एन्यशथेटिक) के साथ गिरफ्तार 02 युवकों को किया गिरफ्तार*किस्मत न्यूज़ ओमप्रकाश मालवीय
😊 Please Share This News 😊
|
रतलाम – जिले मे अवैध मादक पदार्थ व नशीले पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड की टीम को दिनांक 20.03.24 की रात्रि में मुखबीर द्वारा सुचना मिली की सांवरिया मेडिकल पर मेडिकल संचालक द्वारा नशा करने के लिए लोगों को बिना डॉक्टर के पर्चे के अवैध रूप से नशीले पदार्थ लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एन्यशथेटिक) ज्यादा कीमत पर बेची जा रहे है। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर मौके पर बुलवाया गया। जिनको साथ लेकर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को भेज कर नशे के लिए इंजेक्शन मांगने पर संचालक द्वारा इंजेक्शन दे दिए गए। मेडिकल संचालक से पूछताछ करने पर औषधि क्रय के बिल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.03.2024 की रात्री में मुखबिर सुचना पर सांवरिया मेडिकल एवं जनरल स्टोर भारत मार्केट बस स्टैण्ड महू नीमच रोड रतलाम आरोपी मेडीकल संचालक से लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एन्यशथेटिक) जप्त किये गये । आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 4(1)(a),6(1) औषधि नियंत्रण अधिनीयम 1950 के तहत थाना स्टेशन रोड पर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार आरोपी :- भरत राठौर सांवरिया मेडिकल स्टोर का संचालक, विकास पिता मुन्नालाल राठौर सांवरिया मेडिकल स्टोर का संचालक एवं लायसेंसी
जप्त मश्रुकाः- लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एन्यशथेटिक)
सराहनीय भूमिका — निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, का.निरीक्षक थाना प्रभारी दीनदयालनगर अर्जुन सेमलिया, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, प्रआर.790 राजु अमलियार, प्र आऱ 77 नरेश बाबु ,आर. 374 हर्षल शर्मा, आऱ 912 विशाल सेन ,आर 139 राजेश परिहार,आर 217 पवन मेहता ,आर. 82 ललित वर्मा ,आर. 169 हिम्मतसिंह,आऱ 961 रोशन राठोर ,आर 540 राजेन्द्र चौहान ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |