नेशनल हाईवे के निर्माण से हजारों ग्रामीण प्रभावित kiya chakka jaam – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

नेशनल हाईवे के निर्माण से हजारों ग्रामीण प्रभावित kiya chakka jaam

Featured Video Play Icon
😊 Please Share This News 😊

 

उज्जैन से गरोठ नेशनल हाईवे का निर्माण तेजी से चल रहा है लेकिन उज्जैन से कुछ दूरी पर ग्राम लालपुर के पास ग्राम मानपुरा रोड पर बनाया गया 12 × 4 मीटर अंडर पास बनाया गया जबकि जिस स्थान पर 12×4 अंडरपास बनाया गया वहा पर 12× 7 मी डबल बॉक्स skew में बनाना था ,क्योंकि इस पर 50000 मेट्रिक टन कैपेसिटी का अदानी लॉजिस्टिक उज्जैन लिमिटेड सेंटर है ।व दो लाख बोरी का महादेव वेयरहाउस है, वह तीन वेयरहाउस का भूमि पूजन हो चुका, 4 से 5 इंडस्ट्री है,वह और भी कई कमर्शियल पॉइंट्स इस रोड पर बने हुए हैं, यह रोड मानपुरा आग्रोद ब्यावरा होते हुए ,मक्सी व देवास से सीधे कनेक्ट होता है, जो की 25 से 30 गांव का उज्जैन शहर से कनेक्टिविटी का मुख्य मार्ग है वर्तमान में बनाया गया अंडरपास का डिजाइन वी साइज इस रोड के अनुरूप नहीं है वह ग्रामीण जनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह दुर्घटनाएं हो रही है आने वाले समय पर ज्यादा संख्या में दुर्घटनाएं होगी क्योंकि यहां पर इस अंडरपास के डिजाइन को मैं ब्लाइंड स्पॉट बन चुका है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है क्योंकि जिस एंगल से बनाया गया है वह एंगल लगभग 90 डिग्री के समान है समस्त जानकारी प्राप्त :– कुलदीप सिंह तंवर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!