विकासखण्ड पोहरी में एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का डी पी सी दफेदार सिंह सिकरवार, डाइट शिवपुरी से सहायक प्राध्यापक भरत भार्गव, ए सी सी मुकेश पाठक, जिला निपुण प्रोफेशनल रितिका प्रजापति द्वारा निरीक्षण किया
😊 Please Share This News 😊
|
डी पी सी श्री सिकरवार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक कक्षाएं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षक जीवन में नींव के पत्थर होते हैं जो दिखाई नहीं देते हैं लेकिन भव्य इमारतें उन्हीं पर टिकी रहती हैं।शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक को पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।कक्षा 1 व 2 के बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े के समान होते हैं उन्हें आकार देने का कार्य प्राइमरी स्कूल का शिक्षक करता है।एफ एल एन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रुचिकर एवं प्रभावी बनाने हेतु शासन समय समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। कुशल मास्टर ट्रेनर भंवर सिंह धाकड़, योगेश मोहन श्रीवास्तव,सुगन चंद ओझा, वीरेंद्र यादव, हुकुम खंगार,निकहत अफरोज सिद्दीकी द्वारा प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन होने पर ही प्रशिक्षण सार्थक होगा। डी पी सी श्री सिकरवार ने शिक्षकों को नियमित रूप से शासन के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय संचालन के निर्देश दिए। भरत भार्गव द्वारा शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर एफ एल एन की गतिविधियों को अधिक से अधिक रुचिकर बनाएं जाने के सुझाव दिये। रितिका प्रजापति द्वारा एफ एल एन किट की उपयोगिता को समझाया। मुकेश पाठक ने कहा कि शिक्षक को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु सुझाव दिये। डी पी सी द्वारा प्रशिक्षण की सराहना करते हुए बी आर सी सी शिवचरण लाल जाटव एवं प्रशिक्षण प्रभारी बी ए सी भरत सिंह धाकड़ की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रशिक्षण में 120 में से 116 शिक्षक उपस्थित रहे।
कपिल धाकड़ जिला शिवपुरी संवाददाता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |