आज चिचोली पूर्णतः बंद रहा और चाकजाम 5 सूत्री ज्वलंत मैंगो को लेकर सफल रहा
😊 Please Share This News 😊
|
- प्रदेश सचिव मनोज आर्य जी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस के मोर्चा संगठन ब्लॉक सेवदल एनएसयूई युवा कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवाडल यंग ब्रिगेड अल्पसंख्यक कांग्रेस आदिवासी कांग्रेस एवं छिछली छेत्र के सभी सामाजिक धार्मिक बंधुओ के तत्वधान में आज चिचोली पूर्णतः बंद रहा और चाकजाम 5 सूत्री ज्वलंत मैंगो को लेकर सफल रहा कलेक्टर के निर्देश पर 5 सूत्री मैंगो के निराकरण के लिए लिखित तहसीलदार द्वारा ज्ञापन पर लिख के दिया एवं कलेक्टर कल आकर अन्य मुद्दों पर बात करेगे इस अवसर पर 40 गाओं के ग्रामीण एवं नगर वासी छेत्र वसीयो ने सहयोग प्रदान किया श्री आर्य ने बंद एवं चाकजाम के लिये जो पूर्णतः सफल रहा व्यापारी भइयो का किसानों का सभी प्रतिष्ठान दुकानदारों का दिल से आभार व्यक्त कर मानव जीवन की मूल भूत समस्या के निराकरण के लिए पुनः सहयोग की अपेक्षा की
- लड़ेगे जीतेगी संघर्ष करेगी इंक़लाब ज़िंदाबाद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |