प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने डीईओ को धन्यवाद दिया एवं आभार माना।”* रिपोर्ट मनोहर मालवीय – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने डीईओ को धन्यवाद दिया एवं आभार माना।”* रिपोर्ट मनोहर मालवीय

😊 Please Share This News 😊

       रतलाम,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम ने संभाग अध्यक्ष प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के समय प्रतिनिधि मण्डल ने प्राथमिक शिक्षकों की 12वर्ष एवं 24वर्ष की क्रमोन्नति आदेश जारी करने के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़, जिला सचिव राजेश स्वर्णकार, संभागीय कोषाध्यक्ष अर्जुन राठौर, ब्लाक उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी, गोविंद पाटीदार, ईश्वरलाल परमार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। 

          जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा की बिंदुवार जानकारी निम्न है।

 सभी लोकसेवकों जिनके उच्च प्रभार के आदेश शेष हैं। उनके भी आदेश शीघ्र ही जारी होंगे।

 विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के प्राथमिक शिक्षकों की भी उच्च प्रभार हेतु कॉउंसलिंग की जावे।

 जिन लोकसेवकों जिनके आदेश जारी हो गए हैं, उनके ऑनलाइन रिलीव एवं जोइनिंग में कुछ तकनीकी समस्या हो रही है। जिसके संदर्भ में उनसे ऑफलाइन रिलीव एवं जोइनिंग के लिए अनुरोध किया गया है। जिस पर अतिशीघ्र ही या आज शाम या रात्रि तक ही कुछ अपडेट आने की पूर्ण संभावना है। जानकारी प्राप्त होते ही आप लोगों दी जाएगी। 

 संगठन के प्रयास से DA की एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान अगस्त पेड़ सितम्बर में होने की पूर्ण संभावना है।

 जिन लोकसेवकों के 12वर्ष एवं 24 वर्ष के क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी हो चुके हैं। उनको भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ भी अतिशीघ्र प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है।

 

 

प्रकाश शुक्ला

संभाग अध्यक्ष

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ 

संभाग उज्जैन

575613450

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!