डी पी सी ने किया पोहरी में एफ एल एन प्रशिक्षण का किया निरीक्षण*कपिल धाकड़ जिला शिवपुरी राज्य ब्यूरो मध्य प्रदेश
😊 Please Share This News 😊
|
एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का दूसरा चरण की शुरुआत मां सरस्वती पूजा वंदना एवं प्रेरणा गीत के साथ हुई। शिक्षिका दिव्या यादव ने सरस्वती वंदना एवं मास्टर ट्रेनर निकहत अफरोज सिद्दीकी द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए।बी आर सी सी शिवचरण लाल जाटव एवं प्रशिक्षण प्रभारी बी ए सी भरत सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में कुशल मास्टर ट्रेनर्स योगेश मोहन श्रीवास्तव, भंवर सिंह धाकड़,वीरेंद्र यादव, सुगन चंद ओझा, हुकुम खंगार एवं निकहत अफरोज सिद्दीकी द्वारा रुचिकर ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।आज डी पी सी दफेदार सिंह सिकरवार ने पोहरी में विकासखण्ड स्तरीय एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ए सी सी अतर सिंह जाटव साथ में रहे। डी पी सी श्री सिकरवार ने शिक्षकों संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें।ए सी सी अतर सिंह राजौरिया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एफ एल एन प्रशिक्षण शाला स्तर पर क्रियान्वयन होने से बच्चों का शैक्षणिक स्तर एवं उपस्थिति बढ़ाने में सहायक होगा। प्रशिक्षण प्रभारी बी ए सी भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का दूसरे चरण में 120 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया जिसमें से 112 शिक्षकों ने रुचिकर ढंग प्रशिक्षण ले रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |