देश हमारी जान है तिरंगा हमारी शान है फौजी जवान हमारी आन है
😊 Please Share This News 😊
|
*रतलाम जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया*
किस्मत न्यूज़
पत्रकार-ओमप्रकाश मालवीय
रतलाम । संपूर्ण देश के साथ रतलाम जिले में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह रतलाम में स्थानीय पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि में परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। परेड का नेतृत्व सूबेदार मोनिका सिंह चौहान ने किया। सेकंड कमांडर सूबेदार कैलाश बघेल थे। इस अवसर पर हर्ष फायर हुआ, हर्ष और समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे उड़ाए गए, मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बाथम ने कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की गई। स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ तिरंगा झंडा फहराते हुए राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी, महापौर प्रहलाद पटेल, पुलिस उप महा निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, नागरिक स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार गुरु तेग बहादुर स्कूल को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार सीएम राइस स्कूल को दिया गया। परेड के लिए प्रथम पुरस्कार विशेष सुरक्षा बल को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार होमगार्ड तथा तृतीय पुरस्कार महिला प्लाटून को दिया गया, सांत्वना पुरस्कार पुलिस बैंड को मिला।
कार्यक्रम के अंत में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप संचालक अभियोजन कैलाश व्यास तथा डॉ पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री बाथम ने स्कूली बच्चों के साथ विशेष
मध्यान भोजन किया
। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया।इस दौरान स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर
राजेश बाथम ने जिले के ग्राम सेजावता हाई स्कूल में बच्चों के साथ
मध्यान भोजन किया। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला
पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे, एसडीएम
अनिल भाना, एपीसी राजेश झा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना
जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जनपद सदस्य
श्रीमती मंगला कुंवर देवड़ा, ग्राम सरपंच श्री गोपाल डाबी, उप सरपंच
गणेश मालवीय, शंकर लाल मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा,
बीआरसी श्री नागर, शिक्षा विभाग के जितेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बाथम ने संबोधन में स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो अपने परिवार का नाम रोशन करो खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई गंभीरता से करें। शासन द्वारा बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बेहतर शिक्षक से लेकर साइकिल, पाठ्य पुस्तकें, अच्छे स्कूल भवन, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा दी जा रही है। बच्चे गंभीरता के साथ अध्ययन करें अच्छे करियर की दिशा में आगे बढ़े साथ ही संस्कारी भी रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |