Ujjain थाना महाकाल पुलिस ने एन.डी.पी.एस एक्ट के अपराध में 5000 रू के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
उज्जैन पुलिस
दिनांक 26.08.24
▪️थाना महाकाल पुलिस ने एन.डी.पी.एस एक्ट के अपराध में 5000 रू के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लंबित मामलो मे फरार बदमाशो की धड़पकड़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 25.04.24 को पुलिस महाकाल के व्दारा लालपुल के पास उज्जैन से इकरार उर्फ अब्बासी निवासी गली न. 5 कोट मोहल्ला उज्जैन के कब्जे से 11 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ स्मेक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी उक्त मामले मे अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला बदमाश अमान पिता शाकीर निवासी लोहे का पुल उज्जैन का घटना दिनांक 25.04.24 से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के व्दारा 5000 रू ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था।
आज दिनांक 26.08.24 को उक्त मामले मे फरार बदमाश अमान पिता शाकीर उम्र 22 साल निवासी कोट मोहल्ला लोहे का पुल उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय उज्जैन में पुलिस रिमान्ड पर पेश कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, उनि हेमन्तसिह जादौन,सउनि चंद्रभान सिंह चौहान, प्रआर 385 मुनेन्द्र सिंह भदोरिया, प्रआर 1226 रत्नेश श्रीवास्तव, प्रआर 862 राजपालसिह यादव, प्रआर 177 भुपेन्द्र सिह चौहान,आर 1218 पंकज पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |