कथित तांत्रिक अभय का मूकबीर जेल प्रहरी की विभागीय जांच प्रारंभ* उज्जैन महिदपुर/जगदीश परमार – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

कथित तांत्रिक अभय का मूकबीर जेल प्रहरी की विभागीय जांच प्रारंभ* उज्जैन महिदपुर/जगदीश परमार

😊 Please Share This News 😊

कथित तांत्रिक अभय का मूकबीर जेल प्रहरी की विभागीय जांच प्रारंभ*मध्य प्रदेश सरकार ने भी निर्देश दे दिए हैं शासकीय नौकरी में कोई व्यक्ति पदस्थ हैं और उसकी तीन संतान है तो कार्रवाई की जाएगी,*कथित तांत्रिक अभय का मूकबीर जेल प्रहरी की विभागीय जांच प्रारंभ*

उज्जैन महिदपुर/जगदीश परमार

सही जानकारी देता तो नौकरी चली जाती,

कथित तांत्रिक अभय का मुखबिर जेल प्रहरी माखन मालाकार नियम के विरुद्ध नौकरी कर रहा है,

26 जनवरी 2001 को सरकार ने नियम बनाया था यह नियम जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए लागू किया गया था,

यदि कोई भी व्यक्ति की संतान दो से अधिक हुई तो उसे शासकीय नौकरी करने की पात्रता नहीं रहेगी, और यदि किसी व्यक्ति की शादी शासकीय नौकरी के बाद हुई उस दौरान उसे भी दो ही संतान होना चाहिए यदि तीन संतान जीवित होती हैं तो उसे शासकीय नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा,

ऐसा ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की घटना हुई एक महिला शिक्षक को तीन बच्चे होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि शासन द्वारा बनाए गए नियम के विरुद्ध महिला शिक्षक ने कार्य किया था, 

कथित तांत्रिक अभय और उसके साथियों का मुखबिर रहा जेल प्रहरी माखन मालाकार की शादी 2010 में हुई उसके बाद उसके तीन बच्चे हुए जो जीवित है लेकिन परिवार की जानकारी में राजपत्र के अनुसार मात्र दो बच्ची की जानकारी दी गई तीसरी बच्ची की जानकारी छुपा कर नौकरी कर रहा है, अब इसकी शिकायत उज्जैन कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची उस दौरान विभागीय जांच प्रारंभ हो गई है,

कुछ लोग जेल प्रहरी माखन मालाकार को आश्वासन दे रहे हैं सरकार का कानून 2001 में लागू हुआ था और शादी 2010 में हुई उसके पहले नौकरी लग गई थी इस कारण वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करके रखो कुछ नहीं होना है आश्वासन देने वाले आश्वासन धारी को यह नहीं पता कानून अभी भी लागू है आप यदि शासकीय नौकरी कर रहे हैं और उसके बाद आपके घर पर तीन बच्चे ने जन्म लिया है तो आपको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा,

 ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा में हुआ शादी के बाद तीन बच्चे हुए उसके पहले सरकारी नौकरी में थे इस कारण नियम के विरुद्ध जानकारी देकर नौकरी हासिल की ,

जांच में सही पाए जाने पर बर्खास्त होना पड़ा, 

*जेल प्रहरी पर मारपीट का आरोप*

जेल प्रहरी माखन मालाकार की शिकायत 181 पर पहुंची उस दौरान उसका कहना है जब से नौकरी लगी 181 पर कई बार शिकायत हुई क्या हुआ शिकायत चलती रहती है हजारों शिकायत हुई, लेकिन जेब में लक्ष्मी नारायण होते हैं तो सभी शिकायत समाप्त हो जाती है

यदि जेल प्रहरी का कहना सही है तो 181 का मतलब क्या होता है, 

जब हमारी चर्चा भोपाल मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों से हुई तब उन्होंने बताया नौकरी के समय आपकी शादी नहीं हुई उसके बाद शादी हुई उस दौरान भी आपको दो संतान होने का नियम है यदि तीसरी संतान हुई तो आपको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा, 

मध्य प्रदेश सरकार ने भी निर्देश दे दिए हैं शासकीय नौकरी में कोई व्यक्ति पदस्थ हैं और उसकी तीन संतान है तो कार्रवाई की जाएगी,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!