ड्यूटी पर तैनात गार्ड का नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले किए जाएं : अपर कलेक्टर…* *अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल एवं एडिशनल एसपी श्री सोलंकी ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया*
😊 Please Share This News 😊
|
*ड्यूटी पर तैनात गार्ड का नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले किए जाएं : अपर कलेक्टर…*
*अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल एवं एडिशनल एसपी श्री सोलंकी ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया*
मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश से अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी ने 31 अगस्त की रात्रि 10:30 बजे जिला अस्पताल मंदसौर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी को जिला अस्पताल मंदसौर एवं मेडिकल कॉलेज मंदसौर के निरीक्षण कार्यों के लिए अधिकृत किया है। निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं समस्त वार्डों का भ्रमण किया गया। ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर उपस्थित सभी डॉक्टर से चर्चा की। रात्रि कालीन ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए गए।अपर कलेक्टर ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर से जानकारी लेते हुए पूछा की प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड जिला अस्पताल में किस किस स्थान पर तैनात किए गए है, जिस पर ड्यूटी डॉक्टर ने अनभिज्ञता जाहिर की। इस दौरान अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया की, ड्यूटी पर तैनात गार्ड का मोबाइल नंबर और नाम भी डिस्प्ले किए जाएं। उसकी जानकारी सिविल अस्पताल में बनी हुई चौकी पर उपलब्ध कराए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |