सत भक्ति से मिलेगा संपूर्ण मोक्ष”#पितरो_का_उद्धार_केसे_करें और #श्राध्द_करने_की_श्रेष्ठ_विधि ट्रेंड एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नंबर 1 पर – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

सत भक्ति से मिलेगा संपूर्ण मोक्ष”#पितरो_का_उद्धार_केसे_करें और #श्राध्द_करने_की_श्रेष्ठ_विधि ट्रेंड एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नंबर 1 पर

😊 Please Share This News 😊

उज्जैन, 28 सितंबर 2024.जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। विशेष रूप से श्राद्ध पक्ष के दौरान सोशल मीडिया पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा सत ज्ञान का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #पितरो_का_उद्धार_केसे_करें और #श्राध्द_करने_की_श्रेष्ठ_विधि ट्रेंड्स ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

 

भक्त मुकेश दास देवल के अनुसार, इन ट्रेंड्स में समाज को सही साधना पद्धति के बारे में जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश साझा किए गए हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने यह स्पष्ट किया कि शास्त्रों के अनुसार केवल सतभक्ति ही मोक्ष का मार्ग है, जिससे पितरों का उद्धार और आत्मा को मुक्ति मिल सकती है।

 

#श्राध्द_करने_की_श्रेष्ठ_विधि

 

संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई विधि के अनुसार:

👉 इस विधि को अपनाने से साधक न केवल अपने पितरों या पूर्वजों को मुक्ति दिला सकते हैं, बल्कि स्वयं भी पितर या भूत बनने से बचते हैं। यह प्रक्रिया उन्हें पूर्ण मोक्ष तक पहुँचने का अवसर प्रदान करती है।

👉 शास्त्रों के विपरीत होने वाले कर्मकांड और दिखावे से मुक्त होकर सतगुरु से सही दीक्षा लेने से साधक परमधाम (सतलोक) की प्राप्ति कर सकते हैं, जहाँ जन्म-मरण के चक्र से हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है।

 

गीता के अध्याय 4, श्लोक 34 में वर्णित है कि तत्वदर्शी संत से ज्ञान प्राप्त कर सतभक्ति करने वाले साधक को न केवल स्वयं मोक्ष प्राप्त होता है, बल्कि उनके परिवार की 101 पीढ़ियाँ भी किसी भी योनी में हों, मोक्ष का लाभ प्राप्त करती हैं। संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त कर सतभक्ति करने वाले साधक के जीवन में सभी कष्ट, पीड़ा, और रोग समाप्त हो जाते हैं।

 

समाज में सकारात्मक बदलाव

 

संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान ने सोशल मीडिया पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। यह ट्रेंड दर्शाता है कि आज की युवा पीढ़ी भी प्राचीन शास्त्रों के वास्तविक ज्ञान की ओर आकर्षित हो रही है और शास्त्रविरुद्ध साधना से दूर होकर सतगुरु द्वारा दिखाए गए सत्य मार्ग पर चल रही है।

 

भवदीय,

भक्त मुकेश दास देवल

संपर्क: 9926959486

7999986874

🙏🙏

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!