*सेन्ट थामस स्कूल में विज्ञान माडल व हस्तकला प्रदर्शन सम्पन्न*
😊 Please Share This News 😊
|
जबलपुर. एक से बढ़कर एक रंगोली, गिफ्ट पैकिंग, पाॅट, थाली, फ्लावर एवं दिया डेकोरेशन, बच्चों द्वारा निर्मित वर्किंग व नान वर्किंग माडल एवं हस्तकला से सम्बंधित वस्तुओं का अनूठा संग्रह अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र था. अवसर था सदर स्थित सेन्ट थामस स्कूल में विज्ञान माडल हस्तकला प्रदर्शनी का. बतौर मुख्य अतिथि फादर ख्रीस्त राज ने प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया. प्राचार्य फादर विपिन खलको ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. विविध प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
सेन्ट नार्बट स्कूल के टीचर्स संजय पाल, अफ़साना परवीन एवं रंजना होज़ ने प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रदर्शनी को सफल बनाने में विज्ञान माडल व हस्तकला प्रदर्शनी समिति की सचिव शोभा शर्मा, रंजना त्रिपाठी, जयश्री खरे, नीरजा खन्ना, हाशिम खान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा . अभिभावक राजेन्द्र साहू, जमीला मंसूर खान, अजय सिंह, दीपाली पिल्ले, रंजना स्वामी आदि ने कहा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह प्रदर्शनी अच्छी पहल है.sutr…
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |