भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही**  – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही** 

😊 Please Share This News 😊

 *ट्रेप दिनाक 20.12.2024* **नाम आवेदक* – श्री शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा जिला सतना ठेकेदार नगर पालिका मैहर, मध्य प्रदेश

 *आरोपी* – श्री लालजी ताम्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मैहर, जिला मैहर मध्य प्रदेश

*ट्रेप रिश्वत राशि* 20,000 रुपए,

 पूर्व में ली गई राशि रुपए 10000/-

*घटना स्थल* – सीएमओ निवास नगर पालिका मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश

*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता के लंबित बिलों के भुगतान भुगतान के लिए कमीशन 30000 रुपए रिश्वत की मांग की थी , शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत मांगे थे, आज दिनांक 20.12.2024 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री लालजी ताम्रकार को शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है 

*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री जिया उल हक निरीक्षक 

*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री जिया उल हक निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है …सूत्र 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!