डॉ आंबेडकर पर दिए बयान पर काग्रेशीयो का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
😊 Please Share This News 😊
|
Akram patel. चिचोली । संसद के शीतकालीन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए कथित बयान के विरोध में मंगलवार को कांग्रेश कमेटी ग्रामीण के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने जनपद पंचायत परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित अर्पित कर विरोध प्रदर्शन किया इसके पश्चात कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे उन्होंने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ले रखी थी
ज्ञापन में कहा गया कि अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे संविधान में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई कि गृहमंत्री को उनके पद से तत्काल हटाया जाए और देश से माफी मांगी जाए।
आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश काकोड़िया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाह को सदन और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को दलित, शोषित और वंचित वर्गों का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनका अपमान करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत करता है।
इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें लाडली बहन योजना में वचित महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने , किसानों सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने, गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 करने और धान का समर्थन मूल्य 3100 करने की मांग की है
ज्ञापन देने वालो मे कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नेकराम यादव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश काकोडिया , महिला कांग्रेश ग्रामीण जिला अध्यक्ष पुष्पा पेंन्द्राम ,सुरकासिंग ,महेश उईके , जगदीश आर्य , सुरेश यादव, राजकुमार सोनी, अकरम पटेल,राजकुमार उईके ,प्रहलाद काकोडिया प्रतीक सोनी ,राजेश साहु ,कृष्णा पटवारी , राहुल चंदेश्वर कर ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मुन्नायादव ,इंद्रादेवी बडोदे , राजू जमने संजय साहू बैतूल शाहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |