उज्जैन तराना सुरक्षित पलायन प्रशिक्षण के तहत तराना ब्लाक में प्रवासी मजदूरों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक*
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता नूर मोहम्मद शेख की कलम से
ऊज्जैन जिले के तराना तहसील की ग्राम पंचायत छदावड् एवं विशनखेड़ा में जनसहास संस्था के कार्यकर्ता महेंद्र योगी और कृष्णा चौहान द्वारा प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन करने हेतु, उन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा है ,जिसमे उन्हे समझाया गया की पलायन के पूर्व
सर्वप्रथमअपनी ग्रामपंचायत ,और जिले के श्रम कार्यालय में अपना पंजीयन करवाना चाहिए , ठेकेदार की पूर्ण जानकारी कार्यस्थल की पूरी जानकारी कितने घंटे काम होगा और मजदूरी क्या होगी, इन सभी की जानकारी लेना अति आवश्यक है ,अगर कोई ठेकेदार जबरन कार्य करवाना,या बधुआ मजदूरी करवाना, सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित जानकारी मजदूरी के मामले में श्रमिकों को कानूनी सहायता, मानव तस्करी मजदूरी विवाद सहायता कार्यालय में बाल श्रमिको कानूनी सलाह समर्थन श्रमिकों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता, एव
मजदूरी रोक लेना ,, एसी घटनाएं होने पर जनसहास मजदूर हेल्पलाइन नंबर *18002000211* और महिला हेल्पलाइन नंबर *180030002852*,कॉल करके शिकायत कर मदत लेना है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही एक राष्ट्र एक राशन योजना के बारे में जानकारी दी जिससे कि मजदूर मजदूरी करने प्रवास पर जब भी जाते हैं तो वह एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत वहां पर राशन दुकान से राशन भी लिया जा सकता है। साथ ही योजना संबंधित हेल्पलाइन नंबर *14 445* पर जानकारी साझा कर सकते हैं। या संबंधित क्षेत्र के श्रम विभाग ,और पुलिस थाने में शिकायत करनी चाहिए । इसके अलावा सरकार को विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई ,जैसे एक राष्ट एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत जो राशन अपने मूल स्थान पर लिया जा रहा है ,वही रहना प्रवास के दौरान अन्य राज्य या जिले से भी लिया जा सकता है प्रवासी मजदूरों को इस संबंध में जानकारी दी गई। और भी अन्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में विकलांग सर्टिफिकेट, विकलांगता पेंशन ,वृद्धा पेंशन, लाडली बहाना योजना ,कल्याणी पेंशन योजना ,निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरो के लिए BOCW कार्ड बनवाना एवं समाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
******
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |