नीलम ट्रॉफी के फाइनल में वार्ड नंबर 54 रोमांचक मुकाबले में वार्ड नंबर 31 को चार रनों से पराजित किया और नीलम ट्रॉफी पर कब्जा जमाया l
😊 Please Share This News 😊
|
संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित छठी नीलम ट्रॉफी का आज फाइनल रोमांचक मुकाबले की क्षीरसागर स्टेडियम में खेला गया जिसमें आज वार्ड नंबर 54 ने रोमांचक मुकाबले में वार्ड नंबर 31 को 4 रन से हराकर फाइनल में विजय हासिल की विजेता को 34200 की राशि उपविजेता को₹5000 की राशि प्रदान की गई l अध्यक्ष इरशाद कुरैशी और आसिफ शेख ने बताया युवा तुर्क असलम लाला के नेतृत्व में संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 64 वार्डों की टीमों ने भाग लिया l जिसमें सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में वार्ड नंबर 54 ने शाहरुख लाला के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन एवं नागेंद्र झाला की शानदार गेंदबाजी की बदौलत फाइनल मुकाबले में वार्ड नंबर 31 को चार रनों से पराजित किया क्षीरसागर स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लियाl उपाध्याय इरफान रइन और सचिव जय केतवास ने बताया टूर्नामेंट के सभी मैच में सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मैच के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया l खिलाड़ियों को कैट काम कंप्यूटर, अंकित जैन ,ग्लोबल मोबाइल सैयद बिलाल हसन, समाजसेवी नासिर मंसूरी सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल द्वारा भी अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए lअतिथि बाघ सरपंच सोहराब पटेल ,युवा नेता पिंटू खान, मुकेश भाटी पार्षद माया राजेश त्रिवेदी पार्षद. ,पार्षद पति मोहम्मद सदीक, रवि राय, अंकित जैन, रवि भदोरिया, समाजसेवी नासिर मंसूरी ,शफीक खान., युवा नेता जुल्फिकार भाटी, मुस्ताक अहमद वकफ बोर्ड अध्यक्ष डीडवाना, सोहेल कुरैशी,रईस खान पान बिहार, सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल,नावेद खान , सैयद बिलाल हसन, समीर उल हक,छात्र नेता मोहम्मद आफताब, नसीर लाला, सैयद आशिक अली,अब्बास भाई लश्कर वाला, डॉ सउद नागोरी , सैयद उस्मान हसन, हाजी इस्माइल खान भुरू भाई,सुखी बग्गा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए lमैन ऑफ द सीरीज असलम शेख एवं मैन ऑफ द मैच शाहरुख लाला रहे l पूरे टूर्नामेंट में शानदार कॉमेंट्री के लिए कॉमेंटेटर मोहम्मद इकबाल उस्मानी और शफी खान को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया l उपरोक्त जानकारी संस्था लक्ष्य के प्रवक्ता
सोहेल कुरेशी ने दी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |