*छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनीष खत्री का छिंदवाड़ा चौरई प्रेस क्लब द्वारा स्वागत कर आभार व्यक्त किया* – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

*छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनीष खत्री का छिंदवाड़ा चौरई प्रेस क्लब द्वारा स्वागत कर आभार व्यक्त किया*

😊 Please Share This News 😊

*जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश *पत्रकार पर अज्ञात व्यक्तियों ने प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था जिसका कुछ ही घंटो में छिंदवाड़ा पुलिस ने कर दिया खुलासा, जिसको लेकर छिंदवाड़ा प्रेस क्लब द्वारा कप्तान मनीष खत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया*

थाना चौरई अंतर्गत पत्रकार ललित डेहरिया पर किए गये हमले का खुलासा,

 पीडित ललित डेहरिया पिता रामाधार उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 14 चौरई थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट किए जाने पर गंभीर चोट आने के कारण ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल चौरई में भर्ती किया गया है सूचना के आधार पर शासकीय अस्पताल चौरई जा पीडित / घायल ललित डेहरिया से पूछताछ पर बताया की वह पत्रकारिता करता है जो अपने चौरई स्थित ऑफिस से रात करीब 09.30 बजे ऑफिस बंद कर अपने घर चांद रोड चौरई मोटरसाईकिल से जा रहा था जो मोती कलेक्शन इमली के पेड के पास तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से मोटरसाईकिल में आकर रास्ता रोककर दो व्यक्ति द्वारा राड से एवं एक व्यक्ति द्वारा लाठी से मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाने की रिपोर्ट पर मौके पर ही अपराध क्र. 744/2024 धारा 109(1), 126(2),296,115(2), 3(5) BNS का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल पत्रकार ललित डेहरिया को गंभीर चोट होने से ईलाज हेतु क्लेरिस अस्पताल छिंदवाड़ा पहुँचाया गया था, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह क्लेरिस अस्पताल छिंदवाड़ा पहुँचकर घायल पत्रकार ललित डेहरिया से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली, उसके पश्चात दोनों ही अधिकारियों द्वारा रात्रि में ही थाना चौरई पहुँचे जहाँ घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं स्थानीय अधिकारियों से जानकारियाँ प्राप्त कर मामले में अज्ञात आरोपियों की जानकारी जुटाने एवं गिरफ्तारी हेतु SIT टीम गठित की गई।

मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्कालिक तौर पर कोई भी साक्ष्य आरोपी के संबंध में मौजूद नहीं होने से पुलिस कि सभी टीमों को बहुत ही बारीकियों से काम करना पड़ा, लगातार चौरई कस्बा व घटना स्थल एवं सभी दिशाओं से आने-जाने वाले रास्तों पर लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली गई, तथा चौरई से लेकर छिंदवाड़ा तक के CCTV देखे गये, CCTV फुटेज के आधार पर कुछ संदेही चिन्हित किए गये तथा उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई, इस प्रक्रिया के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्य का भी विश्लेषण किया गया, अतः पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपीगणों की पहचान हुई, जिनमें आरोपी (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी (3) जिसान खान चिन्हित किए गये एवं टीम के द्वारा आरोपी (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गया, पूछताछ पर आरोपीगण (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी के द्वारा छिंदवाड़ा निवासी नाजिल खान के द्वारा पत्रकार ललित डेहरिया कि फोटो, चौरई स्थित ऑफिसर, आने-जाने का रास्ता दिखाना तथा नाजिल खान के कहने पर ही पत्रकार ललित डेहरिया पर ही उसका ऑफिस के बाहर निगरानी कर पीछा कर लाठी एवं राड से हमला करना एवं जिसके बदले में 30,000/- रूपये मिलना तथा जिसान खान का फरार होना बताये ।

आरोपीगण (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी से पूछताछ उपरान्त नाजिल खान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो नाजिल खान के द्वारा बताया गया कि इसके परिचित के चौरई निवासी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल ने कहा कि चौरई निवासी पत्रकार ललित उसके विरूद्ध न्यूज छापने वाला है जिसकों सबक सिखाने के लिए उस पर हमला करवाना है जिसके लिए में तुमको 40,000/- रूपये दूगाँ, जो नाजिल खान के कहने पर (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी (3) जिसान खान के द्वारा पत्रकार ललित डेहरिया का चौरई स्थित आफिस से पीछा कर घर जाने के रास्ते में रौककर, लाठी एवं राड से हमला कर गंभीर चोट पहुँचाना बताया जिसके बदले में शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल द्वारा दिनांक 22.09.2024 को फोन पे के माध्यम से 40,000/- रूपये देना बताया, जो उक्त 40,000/- रूपये में से 30,000/- रूपये तीन आरोपीगण (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी (3) जिसान खान को दिए गये है ।

आरोपीगण (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी (3) नाजिल खान (4) शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल से पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किए, जो उक्त चारों आरोपियों से पृथक-पृथक घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, लोहे की राड एवं मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया जाता है।

घटना का कारण मामले का आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल जी चौरई राईस मिल का मालिक है जिसकी “महालक्ष्मी राईल मिल” में वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में नागरिक अपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव की टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन किए जाने पर मिल मैं स्टाक से कम चान पाये जाने पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल के विरूद्ध अक्टूबर माह 2023 में थाना चौरई में आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत एफ. आई. आर. दर्ज कराई गई थी, चूंकि आरोपी को सरकार द्वारा मिलने वाली मिलिंग की राशी करीब 1 करोड रूपये पर होल्ड लग गया था, जो आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल द्वारा अपने रिसोर्स के माध्यम से सरकार द्वारा मिलने वाली राशि धीरे- धीरे निकलवा रहा था, जो चौरई क्षेत्र निवासी प्रार्थी / घायल पत्रकार ललित डेहरिया जिसे सरकार द्वारा आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल को दी जा रही मिलिंग की रूकी हुई राशि मिलने का ज्ञान था, तथा आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल को चौरई के लोगों से पता चला की पत्रकार ललित डेहरिया उसकी राईस मिल के संबंध में तथा उसे सरकार द्वारा दी जा रही राशि मिलने के संबंध में पेपर में छापने वाला है तब आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल को लगा की यदि यह बात पेपर में प्रकाशित हो गई तो लोगों को पता चलेगा जिससे उसकी रूकी हुई राशि 75 लाख रूपये जो सरकार को देना है वह नहीं मिलेगी, तब आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल ने उसके पहचान के नाजिल खान छिंदवाड़ा से फोन से बातचीत कर 40,000/- रूपये में प्रार्थी / घायल पत्रकार ललित डेहरिया के ऊपर हमला करने के लिए कहा गया, जो आरोपी नाजिल खान छिंदवाड़ा द्वारा उसके पहचान के छिंदवाड़ा निवासी (1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी (3) जिसान खान को 30,000/- रूपये में पत्रकार ललित डेहरिया के ऊपर हमला करने के लिए कहे जाने पर उक्त तीनों के द्वारा घटना दिनांक 21/09/2024 को पीडित / घायल ललित डेहरिया के साथ मारपीट करने के इरादे से मोटरसाईकिल में चौरई जाकर राड एवं लाठी से मारपीट की गई।

*गिरफ्तार आरोपी*

(1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखान तारा कालोनी छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा (म.प्र.)

(2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तूफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डाँक्टर के पीछे छिंदवाड़ा थाना

कोतवाली छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा (3) नाजिल खान पिता आदिल खान उम्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा

(4) शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल पिता सुनील खण्डेलवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 04 मेन रोड चौरई थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा

फरार आरोपी

(1) जिसान खान निवासी छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा

जप्त सामग्री-

(1) आरोपी इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी से – घटना में प्रयुक्त- लोहे की राड एवं एक मोबाईल । (

2) आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी से – घटना में प्रयुक्त- मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल ।

(3) आरोपी नाजिल खान से – एक मोबाईल फोन ।

(4) आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल से – दो मोबाईल फोन एक एन्ड्राईड व एक की-पेड मोबाईल ।

विशेष भूमिका: निरीक्षक जी.एस. उइके थाना प्रभारी चौरई, उपनिरीक्षक

 

महेन्द्र भगत थाना प्रभारी बिछुआ, तरूण मरकाम थाना दमुआ, अविनाश पारधी थाना उमरेठ, महेन्द्र शाक्य चौकी प्रभारी धरमटेकरी, मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव, कार्य. सउनि. ब्रजेश रघुवंशी थाना कोतवाली, प्र.आर.शिवकरण पाण्डेय चौकी उमरानाला, आरक्षक 513 गजानंद मर्रापे, आरक्षक- सतीष बघेल, योगेश मालवी, सूर्योदय बघेल थाना चौरई, रविन्द्र ठाकुर, विकाश बैस थाना कोतवाली, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह साइबर सेल छिंदवाड़ा की विशेष भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!